नागरिक उड्डयन के तिब्बती ब्यूरो के उप महा सचिव वांग पिन ने परिचय देते हुए बताया कि पहले साल में कभी कभी सीधी फ़्लाइट होती थी, फिर भी अब यह स्थायी सीधी लाईन तैय की गयी है। तिब्बत में पर्यटन कार्य के विकास के साथ साथ उड्डयन कार्य का नया विकास काल भी आया है। तिब्बत जाने वाली देशी व विदेशी एयर लाईंस की संख्या 27 तक पहुंची है।