एयर चाइना की ल्हासा से पेइचिंग तक एक और नई सीधी उड़ान 15 दिसंबर को शुरू होगी, जो अब तक की एकमात्र सीधी उड़ान है।
बताया जाता है कि यह उड़ान रोजाना सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर पेइचिंग से शुरू होकर 12 बजकर 25 मिनट पर ल्हासा पहुंचेगी। फिर दोपहर बाद एक बजकर 15 मिनट पर ल्हासा से रवाना होकर पांच बजकर 5 मिनट पर पेइचिंग वापस लौटेगी।
(ललिता)





