इधर के वर्षों में चीन की केंद्र सरकार और भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों व शहरों के समर्थन से तिब्बत में गरीबी उन्मूलन कार्य में तेज़ी आई है। वर्ष 2001 से आज तक 1300 युआन से कम शुद्ध सालाना आय वाले किसानों व चरवाहों की संख्या 13 लाख कम की गई है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गरीबी उन्मूलन विकास कार्यदल के प्रधान त्सेवांग डोबू ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि पिछले पांच वर्षों में तिब्बत में गरीबी उन्मूलन परियोजना लागू हुई, जिससे 40 कस्बों के दो लाख से ज्यादा व्यक्तियों को लाभ मिला है। 135 परियोजनाओं के कार्यान्वयन से एक लाख 2 हज़ार 9सौ किसानों व चरवाहों की आय में 810 युआन का इजाफा हुआ है। इन कदमों के चलते वर्ष 2001 से 2010 तक तिब्बती किसानों व चरवाहों की शुद्ध आय 1404 युआन से बढ़कर 4138.7 युआन तक पहुंच गई।
गौरतलब है कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत सरकार एक लाख 22 हज़ार परिवारों के पांच लाख दो हज़ार नागरिकों को गरीबी से छुटकारा दिलाने के लिए हर साल 30 करोड़ युआन की सहायता राशि मुहैया कराएगी।
(श्याओ थांग)