इधर के सालों में चीन व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश तिब्बत में गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इनके संरक्षण पर खर्च साल दर साल बढ़कर इस वर्ष 1.5 करोड़ युआन पहुंचा। तिब्बत में राष्ट्रीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के उत्तराधिकारियों की प्रशिक्षण कक्षा शुरु होते समय 2 दिसंबर को ल्हासा में आयोजित एक समारोह से उक्त खबर मिली।
वर्ष 2006 के बाद से केंद्र सरकार व तिब्बत ने गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण में कुल 6 करोड़ युआन खर्च किए। संरक्षण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई। वर्तमान में तिब्बत में कुल 2 मानव जाति की गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतें हैं और 76 राष्ट्रीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतें। साथ ही प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के 53 उत्तराधिकारी हैं।
(मीनू)