Web  hindi.cri.cn
छठा पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया में उद्घाटित
2011-11-19 15:09:18

छठा पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन 19 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में उद्घाटित हुआ,जिस में पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन के विकास की दिशा, निर्देशक सिद्धांत और पूर्व एशियाई सहयोग की मज़बूति परविचार विमर्श किया जाएगा।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो युधोयोनो ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। आसियान के 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष व शासनाध्यक्ष, चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ, भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा, कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सम्मेलन में उपस्थित हैं, रूस और न्यूज़ीलैंड के विदेश मंत्री भी इसमें शरीक हुए।

मौजूदा शिखर सम्मेलन पूर्णाधिवेशन और बंद कमरे में होने वाली बैठक बांटा हुआ है। सभी नेता समान रूचि वाले क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक मामलों पर व्यापक तौर पर चर्चा करेंगे और विचारों का आदान प्रदान भी करेंगे, ताकि क्षेत्रीय शांति व स्थिरता मज़बूत हो सके। इसके अलावा वित्त, ऊर्जा, शिक्षा, संक्रामक रोग और आपदा प्रबंधन पांच क्षेत्रों में संबंधित देशों के सहयोग की मज़बूति पर भी विचार विमर्श भी किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा शिखर सम्मेलन में पारस्परिक हितों वाले संबंधों का सिद्धांत तथा आसियान देशों के बीच संपर्क से संबंधित दो वक्तव्य जारी होंगे। पहला वक्तव्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर और आसियान देशों द्वारा सहमत सिद्धांतों के आधार पर हस्ताक्षरित हुआ है, जो सम्मेलन में उपस्थित देशों का वैश्विक शांति, स्थिरता व समृद्धि आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन बन जाएगा। आसियान देशों के बीच संपर्क संबंधि वक्तव्य में आसियान देशों के बीच संपर्क, साझेदार संबंधों एवं सहयोग पर ज़ोर दिया जाएगा।

(दिनेश)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040