पूर्व एशियाई देशों के बीच सहयोग एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। विकास, आपसी लाभ व समान जीत वाले विषय के तहत आसियान देश, चीन, जापान और कोरिया गणराज्य एक साथ पूर्व एशियाई एकीकरण आगे बढ़ाने से सभी देशों को लाभ मिलेगा। चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने 18 नवंबर को आसियान देश और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य के नेताओं की बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक आर्थिक विकास का भविष्य अस्थिर है। पूर्व एशियाई देशों को ज़्यादा ज़बरदस्त कदम उठाते हुए आपस में सहयोग गहरा करके सक्रिय स्थिति कायम करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आसियान देश और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य चारों पक्षों के बीच सहयोग मज़बूत करने की जरूरत है। पहला, क्षेत्रीय व्यापारिक स्वतंत्रता व सुविधा आगे बढ़ाया जाए। दूसरा, क्षेत्रीय वित्तीय व बैंकिंग सहयोग का स्तर उन्नत किया जाए। तीसरा, पूर्व एशियाई देशों के बीच संपर्क में ज्यादा पूंजी निवेश की जाए और चौथा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा नए ऊर्जा जगतों में सहयोग मज़बूत किया जाए।
(दिनेश)