चीनी तिब्बतविद शिष्टमंडल ने 14 तारीख को फिनलैंड के हेलसिनकी विश्वविद्यालय में तिब्बत में धर्म,कानून व शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में हुए विकास की जानकारी दी,ताकि फिनलैंड के विभिन्न जगत तिब्बत की वास्तविक स्थिति से वाकिफ़ हो सकें।
चीनी तिब्बतविदों ने तिब्बत में खुद किए गए सर्वेक्षण,खींची गई तस्वीरों,बनाए गए वीडियो और प्राप्त अनुभवों के जरिए विभिन्न कोणों से अतिथियों को तिब्बत की वर्तमान स्थिति व विकास की जानकारी दी।शिष्टमंडल के नेता,चीनी तिब्बतशास्त्र अनुसंधान केंद्र के एक प्रभारी रिग्ज़ेल लोसेल ने बल देकर कहा कि धर्म पर विश्वास करना हरेक व्यक्ति की स्वतंत्रता है।चीनी कानून धार्मिक विश्वास की रक्षा करता है।इस समय तिब्बत में कोई 1800 मठ-मंदिर हैं और 46 हजार बौद्ध-भिक्षु हैं।ये धर्मानुयाइयों की जरूरतों को मौटे तौर पर पूरा कर सकते हैं।
14 तारीख को तीसरे पहर चीनी तिब्बतविद शिष्टमंडल फिनलैंड स्थित चीनी दूतावास में प्रवासी चीनियों,चीनी मूल के फिनलैंडियों और चीनी छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।