
पापाडेमोस के नेतृत्व में यूनानी संयुक्त सरकार ने 11 तारीख को पद ग्रहण की शपथ ली। नई सरकार में 49 सदस्य हैं,जिन में उपप्रधान मंत्री व वित्त मंत्री वेनिजेलोस और सब से बड़ी विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के 6 सदस्य शामिल हैं।
राष्ट्रपति भवन में पद ग्रहण की रस्म आयोजित हुई,जिससे यूनान में पिछले दसेक दिनों तक जारी राजनीतिक संकट समाप्त हो गया है। पूर्व सत्तारूढ पार्टी पान-यूनान समाजवादी आंदोलन व प्रमुख विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी 6 तारीख को संयुक्त सरकार के गठन पर सहमत हुए, ताकि यूरोजोन देशों द्वारा 27 अक्तुबर को संपन्न किए गए नये राहत पैकेज संबंधी समझौते को स्वीकृति देकर लागू किया जा सके और समय से पहले आम चुनाव कराया जा सके।(रूपा)





