हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने "सर्दियों में तिब्बत की यात्रा "नामक पर्यटन गतिविधि शुरू की। पांच महीने की गतिविधियों में तिब्बत सर्दियों में तिब्बत के पर्यटन विकास को आगे बढ़ाने के लिए सिलसिलेवार पर्यटन उत्पादकों को पेश करेगा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान वांग सुनफिन ने कहा कि सर्दियों में तिब्बत की यात्रा का गतिविधि 1 नवंबर से अगले वर्ष के 31 मांच तक चलेगी। पर्यटन विभाग के समन्वय में ट्रैवल एजेंसी, होटल, विमान सेवा और अन्य विभाग संयुक्त रूप में कदम उठाकर पर्यटकों को अपेक्षाकृत बड़ा उदार देंगे।
तिब्बत के प्राकृतिक दर्शनीय स्थलों की टिकटों का दाम भी 50 प्रतिशत कम किया जाएगा, जबकि कुछ होटलों में रहने के खर्च में भी 40 से 60 प्रतिशत कम होगा। भूगोल व जलवायु के कारणों से सर्दी व वसंत तिब्बती पर्यटन का परंपरागत ठंडा सीज़न है।
अंजली