Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में भूकंप पीड़ितों को 1 करोड़ से ज़्यादा युआन की बीमा क्षतिपूर्ति मिली
2011-11-08 14:39:08

चीनी पीपुल्स बीमा कंपनी की तिब्बत शाखा से मिली खबर के अनुसार अभी तक 18 सितंबर को तिब्बत में हुए भूकंप से प्रभावित तिब्बत के शैननान प्रिफ़ेक्चर के लोगों को 1 करोड़ 10 लाख युआन की बीमा क्षतिपूर्ति मिली है। बताया जाता है कि शिकाजे क्षेत्र में नुकसान सबसे गंभीर है। अभी क्षतिपूर्ति की राशि की गणना की जा रही है।

18 सितंबर को भारत के सिक्किम में 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे तिब्बत के शिकाजे व शैननान क्षेत्र प्रभावित हुए। भूकंप के बाद चीनी पीपुल्स बीमा कंपनी की तिब्बत शाखा ने तुरंत ही आपात कदम उठाया और ठोस रूप से भूकंप की क्षतिपूर्ति संबंधी कार्य पूरा किया।

तिब्बती किसानों और चरवाहों को बीमा में शामिल होने की इच्छा है, लेकिन उन की बीमा कराने की शक्ति नहीं थी। वर्ष 2006 से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कृषि व पशुपालन प्रयोगी बीमा शुरू होने के बाद इस सवाल का कारगर समाधान किया गया है। अभी तक तिब्बत की कुल 30 कांउटियों में कृषि व पशुपालन बीमा शुरू हुआ। बीमा की कुल क्षतिपूर्ति की राशि 9 करोड़ 60 लाख युआन पहुंची, जिससे 1 लाख 10 हजार किसानों और चरवाहों को लाभ मिला है।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040