अगले 5 सालों के लिए तिब्बती औषधि विकास योजना हाल में पारित हुई, जिसमें इन पांच वर्षों में तिब्बत में तिब्बती औषधि का उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
तिब्बती औषधि का इतिहास 2300 वर्ष पुराना है, जिसका चीनी परंपरागत चिकित्सा में अहम स्थान है। गत् 5 सालों में तिब्बती औषधि का सतत विकास हुआ। पिछले वर्ष तिब्बत में तिब्बती औषधि का उत्पादन मूल्य 65 करोड़ युआन अर्जित हुआ।
(ललिता)