12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में सांस्कृतिक निधियों के संरक्षण पर 1 अरब 70 करोड़ युआन खर्च होने की संभावना है, जो वर्ष 1978 से अब तक लगाई गई कुल पूंजी से 30 करोड़ युआन अधिक है।
बताया जाता है कि तिब्बत के लोका प्रिफेक्चर के मिनचूलिन मठ की संरक्षण परियोजना शुरू होने के साथ साथ 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में सांस्कृतिक निधि की संरक्षण परियोजना शुरू हुई। तिब्बत स्यावत्त प्रदेश के सांस्कृतिक निधि विभाग के अधिकारी ने कहा कि तिब्बत में तीन प्रकार की सांस्कृतिक निधियों की संरक्षण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें मिनचूलिन मठ की संरक्षण परियोजना भी शामिल है।
गौरतलब है कि सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद चीन सरकार ने तिब्बती सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण पर 1 अरब 40 करोड़ युआन खर्च किए हैं।
(ललिता)