तिब्बत में 15.5 हजार गारंटी आवासों का निर्माण कार्य अक्टूबर के अंत में व्यापक रूप से शुरू होगा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के निवास और शहरी व ग्रामीण निर्माण ब्यूरो के अधिकारी वां या लिन ने कहा कि तिब्बत विभिन्न क्षेत्रों में गारंटी परिवार की फाइल व्यवस्था सुधारेगा और गारंटी आवास की सुविधा हासिल करने वाले लोगों का प्रबंधन करेगा।
बताया जाता है कि वर्ष 2011 से 2015 तक तिब्बत 22.7 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में 42 हजार गारंटी आवासों का निर्माण करेगा, और इसके अलावा गारंटी आवास व्यवस्था स्थापित की जाएगी और उसका सुधार भी किया जाएगा।
(मीनू)