
छोटी लड़की की अभिलाषा इतनी छोटी है। लेकिन चिकित्सीय स्तर पिछड़ा होने के कारण पश्चिमी चीन में मईमई की यह अभिलाषा साकार होना कठिन है। चीन में पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में असंतुलित चिकित्सीय स्थिति को बदलने के लिए सरकार ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से कदम उठाए हैं। इसके साथ ही समाज के विभिन्न जगतों के व्यक्ति भी अविकसित क्षेत्रों में चिकित्सीय विकास को बढ़ाने में सक्रिय हो रहे हैं। कुछ समय पूर्व 300 से अधिक डॉक्टरों और 200 से ज्यादा स्वयंसेवकों से गठित एक मुफ्त इलाज दल कान्नान तिब्बती प्रिफेक्चर की चोनी कांउटी आया था, जहां तिब्बती लड़की मईमई रहती है।
पेइचिंग से आए डॉक्टरों ने मईमई की सर्वांगीण शारीरिक जांच की जिसमें पता चला कि उसके हृदय का एक भाग जन्म से रोग ग्रस्त है। यह मौजूदा मुफ्त इलाज अभियान में जांच के दौरान सबसे गंभीर मामला निकला। पेइचिंग फ़ूवाई अस्पताल, जो चीन में हृदय रोग के इलाज में सबसे उन्नत अस्पतालों में से एक है, के डॉक्टरों ने विशेष तौर पर मईमई के लिए संयुक्त रूप से ग्रुप कंसल्टेशन (group consultation) दिया और ऑपरेशन के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया। ऑपरेशन करने का खतरा बहुत बड़ा होने के कारण मईमई का अंतिम ऑपरेशन किए जाने या न किए जाने पर अस्पताल और मौजूदा मुफ्त इलाज अभियान की संयोजक कमेटी द्वारा पूर्ण विचार विमर्श करके तय होगा। यह खबर सुनने के बाद मईमई की मां बहुत आशावान हो गईं। उसने कहा:
"चिकित्सीय दल के डॉक्टरों की बातें सुनकर मुझे बड़ी खुशी हुई है।"
इस अभियान में भाग लेने वाले स्वयं सेवक मेईमेई के घर गए और उन्होंने उपहार के रूप में छोटी लड़की को नए स्कूलबैग, सूती कपड़े और बुनियादी दवाइयां दीं। इसके प्रति मईमई बहुत खुश हुई।















