
तिब्बती विद्यार्थी अस्पताल में अभ्यास के दौरान
तिब्बती कक्षा के विद्यार्थियों के सीखने और जीवन बिताने के लिए बेहतर स्थिति मुहैया कराने के लिए क्वांगचो मेडिकल स्कूल तिब्बती छात्रों की विशेषता वाले शिक्षा और प्रबंधन तरीकों की खोज में सक्रिय है। स्कूल ने सिलसिलेवार विशेष गतिविधियां चलाईं। तिब्बती कक्षा के शिक्षा कार्य पर जिम्मेदार अध्यापक शू ल्येतुंग ने जानकारी देते हुए कहा:"शिक्षा मंत्रालय के संबंधित दस्तावेज़ के मुताबिक हमारे स्कूल ने तिब्बती विद्यार्थियों के प्रबंधन में'प्यार','कड़ाई'और'विस्तृत'तीन सिद्धांत अपनाए हैं। इसका मतलब ये है कि हम विद्यार्धियों के साथ प्यार का व्यवहार करते हैं, उनकी पढ़ाई में कड़े रूख और विस्तृत कार्य शैली अपनाते हैं। स्कूल का उद्देश्य चीनी हान जातीय विद्यार्थियों के तिब्बती छात्रों के साथ दोस्त बनाने को प्रोत्साहन देना भी है। हान जातीय विद्यार्थी तिब्बती छात्रों के पेशेवर ज्ञान और चीनी भाषा सिखाने में मदद करते हैं और जीवन में उनकी सहायता भी करते हैं। इसके साथ ही स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी तिब्बती बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान करते हैं।"

स्कूल में निर्मित तिब्बती शैली की इमारत
समानता, एकता और पारस्पिरक सहायता वाले सामंजस्यपूर्ण समाज का विकास, विभिन्न जातियों के बीच मेलमिलाप सह-अस्तित्व लम्बे समय में देश का लक्ष्य है। तिब्बती छात्रों के चीनी हान जातीय संस्कृति में कैसे ज्यादा अच्छी तरह हिस्सा लेना?स्कूल में तिब्बती कक्षा की क्लास टीचर वू वनह्वेई, जिन्हें तिब्बती छात्र स्नेह से माँ कहते हैं, ने पिछले तीन वर्षों में शिक्षा देने के दौरान अपना अनुभव बताते हुए कहा:"तीन वर्षों से मैं तिब्बती कक्षा की क्लास टीचर रही हूँ। हम जातीय एकता को प्राथमिकता देते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। अब तिब्बती विद्यार्थियों ने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और वे दूसरे हान जातीय छात्रों के साथ अच्छी तरह रहते हैं। यहां तक कि कई तिब्बती छात्रों ने हान जातीय छात्रों के साथ एक ही क्लास में शिक्षा लेने की मांग की है। वे लोग हमारे क्वांगचो मेडिकल स्कूल का हिस्सा हैं। इनके प्रित हम शिक्षक बहुत संतुष्ट हैं।"
तिब्बती कक्षा के विद्यार्थियों के चतुर्मुखी विकास को सुनिश्चित करने और जन्मस्थान से तीन हज़ार किलोमीटर दूर स्थित क्वांगचो में शीघ्र ही अनुकूल स्थिति तैयार करने के लिए मेडिकल स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों ने ज्यादा कोशिश की। स्कूल ने शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की यात्रा समेत सिलसिलेवार गतिविधियां चलाईं, जिनसे तिब्बती छात्रों ने स्कूल में स्नेह महसूस किया। गत वर्ष पहली अक्तूबर को राष्ट्रीय दिवस के दौरान तिब्बती कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगबिरंगी गतिविधियां चलाकर खुशियां मनाईं। कक्षा की अध्यापिका वांग चिंगश्यान ने जानकारी देते हुए कहा:"हमने छात्रावास की सफ़ाई संबंधी प्रतियोगिता, अखबार बनाने की प्रतियिगिता, बास्केटबॉल मैच, बैडमिंटन मैच जैसी गतिविधियां चलाईं। इसके अलावा हमने विद्यार्थियों के साथ क्वांगचो टीवी टॉवर, य्वेशो पार्क, क्वांगचो संग्रहालय आदि दर्शनीय स्थलों का दौरा किया। इन गतिविधियों के जरिए तिब्बती छात्रों ने क्वांगचो के आधुनिक माहौल और पुरानी संस्कृति महसूस की। हमारी आशा है कि तिब्बती बच्चों की दृष्टि अधिक विशाल होगी और वे प्रगति हासिल कर सकेंगे।"

तिब्बती कक्षा की छात्राएं
क्वांगचो एक बहुत सुन्दर शहर है। तिब्बती छात्रों ने यहां शिक्षकों, सहपाठियों और नेताओं के साथ दोस्ताना संबंध कायम किया। उन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश का प्यार, समाज की गर्मी महसूस हुए। यहां वे ज्ञान सीखने के साथ-साथ सुखमय जीवन बिता रहे हैं। अध्यापिका च्वांग छुन क्वांगचो मेडिकल स्कूल में स्थित तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा ब्यूरो के प्रतिनिधि हैं, वे क्वांगचो में तिब्बती छात्रों के साथ जीवन बिताती हैं और उन्होंने विद्यार्थियों के पास हुए परिवर्तन व प्रगति को खुद देखा है। च्वांग छुन ने कहा: "यहां मैं तिब्बती छात्रों के साथ रहती हूं। इसी दौरान मैंने भी बहुत कुछ देखा है। तिब्बती बच्चों के प्रति क्वांगचो के नेताओं और सिक्षकों ने बहुत ज्यादा समर्थन और सहायता किया। ये तिब्बती बच्चे यहां दिन ब दिन परिपक्व हो रहे हैं। उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उनके स्वस्थ विकास के लिए हम क्वांगचो के नेताओं और शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं।"
मेडिकल स्कूल के पहले ग्रेड में पढ़ रहे छात्र तानचङ शीता तिब्बत के अली प्रिफेक्चर से आए हैं, जहां थोड़ा पिछड़ापन होता है। तानचङ शीता ने कहा कि स्नातक होने के बाद वे जन्मस्थान वापस लौटकर स्थानीय वासियों की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा: "मैं मेहनत से पेशेवर ज्ञान सीखना चाहता हूँ, भविष्य में मैं अपने जन्मस्थान वापस लौटूंगा। तिब्बत में चिकित्सीय जांच और निरीक्षण क्षेत्र में पेशेवर व्यक्तियों की कमी है। क्वांगचो आने के बाद पढ़ाई में मेरे पास कोई मुस्किल नहीं होती। यहां के शिक्षक बहुत अच्छे हैं। मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश को धन्यवाद करना चाहता हूँ। क्योंकि पार्टी के बिना मुझे यहां पढ़ने का अवसर नहीं मिल सकता। भविष्य में मैं पार्टी को धन्यवाद के लिए देश के लिए ज्यादा योगदान करने को तैयार हूँ।"

छात्रावास में लड़की अध्यापिका के साथ नाचते हुए
बर्फीले पठार से आए तिब्बती विद्यार्थी तीन हज़ार किलोमीटर दूर स्थित दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में ज्ञान सीखने आए हैं, जहां उन्होंने चीनी हान और तिब्बती संस्कृति से जुड़े ज्यादा अनुभव हासिल किए। वे यहां सरकार और पार्टी की सहायता से विभिन्न जगतों के प्यार के तले अपना स्वस्थ विकास कर रहे हैं। विश्वास है कि उनका भविष्य और उज्ज्वल होगा।















