Web  hindi.cri.cn
तिब्बत की अर्थव्यवस्था
2011-05-18 15:29:42
तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत में सिर्फ तिब्बती कालीन , दरी , एप्रन ,बूट व कटोरे जैसे परंपरागत हस्तशिल्प उद्योग होता था और आधुनिक उद्योग का नामोनिशान भी नहीं था ।वर्ष1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति , खासकर वर्ष1959 में लोकतांत्रिक सुधार के बाद तिब्बत में आधुनिक उद्योगों का तेज विकास होने लगा । अब तक तिब्बत मेंबिजली, धातुशौधन, कोयला, मशीनरी, रसायन, निर्माण सामग्री , टैक्सटाइल , चमड़ा , कागज , प्लास्टिक वस्तु और खाद्य पदार्थ जैसे उद्योग स्थापित हो चुके हैं ,जो मुख्य तौर पर ल्हासा ,लिनची व शिकाजे में स्थित हैं .आधुनिक वाणिज्य ,पर्यटन ,डाक तार ,मनोरंजन व आइ टी जैसे नवोदित उद्योग भी तिब्बत में तेजी से विकसित हो रहे हैं ।

   वर्ष2003 में तिब्बत का कुल औद्योगिक उत्पादन मूल्य 2 अरब 77करोड य्वान था ,जो तिब्बत के कुल आर्थिक उत्पादन मूल्य का 15 प्रतिशत है 2007 में तिब्बत का सकल औद्योगिक उत्पादन मूल्य 4 अरब 70 करोड़ य्वान दर्ज हुआ, जो 2006 से 18 प्रतिशत अधिक था। । भविष्य में तिब्बत सक्रिय रूप से उद्योगों का विकास करते हुए औद्योगिक ढांचे का समायोजन करेगा ,ताकि प्रदेश के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में उद्योग का अनुपात बढ जाए ।  

                                             कृषि

तिब्बत में पशुपालन प्रधान होने के साथ कृषि व पशुपालन का समान विकास होता है । यहां कृषि की पठारीय व शीतकालीन विशेषता होती है यानी विभिन्न क्षेत्रों व ऊंचाइयों पर फसलों की किस्मों में बड़ा अंतर पड़ता है ।तिब्बत में खेतीबाड़ी मुख्य तौर पर अच्छे जलवायु वाले नदियों की घाटिययों में होती है । तिब्बती जौ तिब्बत का प्रमुख अन्न फसल है ,जिस की बुआई का क्षेत्रफल सब से बड़ा है ।इस के बाद गेहूं ,सरसों व मटर और थोड़ा बहुत धान व मक्कई हैं । तिब्बती जौ की खेती समुद्रीय सतह से 2500 ---4500 मीटर ऊंचे क्षेत्रों में होती है ,तिब्बती जौ कड़ी सर्दी सहने वाली फसल है ।

                                      पशुपालन

  तिब्बत में पशुपालन का लंबा इतिहास है ,जिस के विकास की बड़ी निहित शक्ति भी है ।तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में अब प्राकृतिक घास मैदानों का कुल क्षेत्रफल 8 करोड 20लाख हैक्टर है ।इन में से 5करोड 60 लाख हैक्टर से अधिक घास मैदान प्रयोग के काबिला हैं ,जो चीन के कुल उपयोगी घास मैदानों का बीस प्रतिशत है ।तिब्बत चीन के पांच बड़े चरवाही इलाकों में से एक है ।तिब्बत में घास मैदानों की विभिन्न किस्में हैं ।इन में से नब्बे प्रतिशत पहाड़ी घास मैदान हैं ,जहां का घास ज्यादा पौष्टिक माना जाता है ।

  पशुपालन तिब्बत के सकल कृषि उत्पादन मूल्य का 60 प्रतिशत है । याक ,तिब्बती भेड़ व तिब्बती बकरी प्रमुख पशु हैं ,जिन में से याकों की संख्या सर्वाधिक है ।याक छिंग हाइ तिब्बत पठार पर रहने वाला विशिष्ट पशु है ,जो कड़ाके के ठंडा मौसम व बहुत कम औक्सिजन होने वाले वातावरण से अच्छी तरह रह सकता है ।याक पठारी नौका कहलाता है ।प्रचुर मांस व दूध दिलाने के अलावा याक यातायात का बेहतर साधन भी है ।तिब्बती भेड़ पठारी स्थिति सह सकता है और उस का आर्थिक लाभ भी बड़ा है ।तिब्बती भेड़ बड़ी संख्या में तिब्बत के व्यापक इलाकों में पाले जाते हैं ।

                                        वन उद्योग

  तिब्बत में वन का क्षेत्रफल 63लाख से अधिक हैक्टर है ,जो स्वायत्त प्रदेश की कुल भूमि का पांच प्रतिशत है ।हालांकि यह मात्रा देश के औसत स्तर से काफी नीची है , पर तिब्बत में लकड़ियों का भंडारण 1 अरब 40करोड से अधिक घनमीटर है ,जो देश के दूसरे स्थान पर है ।तिब्बत का वन संसाधन मुख्य तौर पर यालूचांगबू नदी के मध्य व निचले भाग ,लोका क्षेत्र व पूर्वी तिब्बत की पहाड़ी वादियों में उपलब्ध है ।ड्रागोन स्परूस व देवदार पेड़ों समेत कोनिपर जंगल तिब्बत के व्यापक इलाकों में देखने को मिलती है । उन के उगने की गति बहुत तेज है ,जो विश्व भर में दुर्लभ है ।

   तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पारिस्थितिकी निर्माण को बड़ा महत्व देता है ।अब तिब्बत में 18 राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर वाले प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र स्थापित हुए हैं ,जो तिब्बत की कुल भूमि का 33.9 प्रतिशत बनता है ।इस से तिब्बत के पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिली है । तिब्बत का पारिस्थितिकीगत पर्यावरण आम तौर पर आदि स्थिति में है ,जो पर्यावरण संरक्षण में चीन का सब से अच्छा क्षेत्र है ।

                                तिब्बत की सहायता में लागू परियोजनाएं

ऐतिहासिक व प्राकृतिक कारणों से लंबे अरसे में तिब्बत का आर्थिक व सामाजिक विकास बहुत धीमा रहा था । वर्ष1984 से वर्ष1994 तक चीन के नौ प्रांतों व केन्द्र शासित शहरों ने तिब्बत की सहायता के लिए 43 परियोजनाओं को अमल में लाया ,जिन की कुल निविष्ट पूंजी 48 करोड य्वान थी ।वर्ष1994 में चीनी केंद्रीय सरकार ने तिब्बत कार्य संबंधी तीसरी बैठक बुलाकर तिब्बत की सहायता के लिए 62 नई परियोजनाएं तय कीं ,जो कृषि ,पशुपालन ,नन ,ऊर्जा उद्योग ,यातायात ,डाक तार व दूर संचार जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं ।इन परियोजनाओं की कुल पूंजी 4अरब 86 करोड य्वान से अधिक है ।अब इन सभी परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो चुका है ,जो उल्लेखनीय आर्थिक व सामाजिक भूमिका अदा कर रही हैं ।

   तिब्बत की सहायता में निर्मित 62 परियोजनाओं से तिब्बत के आर्थिक विकास को बढावा देने के साथ साथ वहां की जनता के जीवन आदत भी बदलने लगी । मसलन् अब तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में नागरिक रोज अनेक चैनलों पर सैटलाइट टी वी प्रोग्राम देख सकते हैं ,पूर्वी तिब्बत में कृषि के चतुर्मुखी विकास से वहां की बंजर भूमि नख्लिस्तान में बदल गई है । दक्षिण तिब्बत में ऊंची ऊंची स्कूली इमारतों ने नीचे मकानों की जगह ले ली है ।पोताला महल के सामने निर्मित सुन्दर चौक तिब्बतियों के खुशी मनाने वाला स्थल बन चुका है ।

 2006 में राज्य परिषद ने तिब्बत में तेज विकास और स्थायित्व की रक्षा के बारे में 40 सूत्रीय उदारता नीतियां बनायीं, 2007 में राज्य परिषद ने फिर तिब्बत के विकास के लिए 11 वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 180 परियोजनाओं के निर्माण में 77 अरब य्वान का निवेश सुनिश्चित किया, जिन में तिब्बत के बुनियादी संस्थापनों के सुधार के तहत अली हवाई अड्डे व छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग की शाखा लाइनों के निर्माण के अलावा कृषि चरवाही क्षेत्रों के जन जीवन के सुधार के लिए ग्रामीण जल सुरक्षा परियोजना, विद्युत से अभी वंचित क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने वाले विद्युत सप्लाई परियोजना , गांव गांव को तेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराने तथा किसानों व चरवाहों की बस्तियों का निर्माण आदि शामिल हैं।

 2007 के अंत तक 180 परियोजनाओं में कुल 20 अरब 20 करोड़ य्यान डाला गया,जो 11 वीं पंचवर्षीय योजना की कुल धनराशि का 26 प्रतिशत बन गया, जिस से 139 परियोजनाओं का निर्माण आरंभ हो गया है । यह संख्या कुल संख्या का 77 प्रतिशत है और 44 परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार की पूंजी पूरी तरह मुहैया की जा चुकी है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040