Web  hindi.cri.cn
थ्येन मू त्योहार
2011-05-18 09:21:51

तिब्बती पंचांग के अनुसार, हर वर्ष के अक्तुबर माह की पंद्रह तारीख को थ्येन मू त्यौहार मानाया जाता है । तिब्बती भाषा में थ्येन मू त्योहार को"पाइ ला तान जङ"या"पाइ ला रि चो"कहा जाता है । हान भाषा में थ्येन का मतलब है आसमान, मू का है माता , इस तरह थ्येन मू का अर्थ है आसमान की माता । चीनी रीतिरिवाज़ में थ्येन मू तो देवी है, और थ्येन मू त्योहार को देवी त्योहार भी कहा जाता है । इस दिन विभिन्न प्रकार की धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

इस दिन तिब्बती मठों के भिक्षु लाह्सा स्थित जोखांग मठ सुरक्षित थेयन मू देवी की मुर्ति के सामने धूमधाम से वार्षिक धार्मिक प्रार्थना करते हैं । इस त्योहार के पहले दिन की रात को भिक्षु थ्येन मू देवी की मूर्ति को जोखांग मठ के शाक्यमुनि भवन में लाकर बुद्ध मूर्ति के सामने रखते हैं। दो मूर्तियां एक दूसरे के सामने बैठती हैं, मानो वे आपस में बातचीत कर रही हो ।

पंद्रह तारीख की तड़के सुर्योदय के समय तिब्बती बौद्ध धर्म के भिक्षु थ्येन मू देवी की मुर्ति को अपने कंधे पर रखकर लाहसा स्थित पाखोर सड़क यानी पा चो च्ये सड़क पर लाते हैं । यहां लाह्सा का व्यापारिक केंद्र है, और आम दिनों में बहुत भीड़-भाड़ होती है। तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायी सुबह-सुबह पाखोर सड़क पर एकत्र होते हैं। वे थ्येन मू देवी की मुर्ति का स्वागत करते हैं, नमस्कार कहते हैं और सफेद हादा प्रदान करते हैं । हादा तिब्बती लोगों के किसी के सम्मान में प्रदान करने वाले सफेद रेशमी वस्त्र है ।

पाखोर सड़क पर सिलसिलेवार धार्मिक गतिविधियां चलाने के बाद थ्येन मू देवी मूर्ति को जोखांग मठ में वापस लाया जाता है । मूर्ति को पूर्व स्थान पर रखा जाता है, और इस के बाद थ्येन मू त्योहार की गतिविधियां पूरी हो जाती है ।

तिब्बती महिला थ्येन मू त्योहार को बहुत पसंद करती हैं । उन के विचार में यह त्योहार अपने आप का त्योहार है । इसलिए तिब्बती महिला थ्येन मू त्योहार को देवी त्योहार भी कहती हैं । त्योहार के दौरान तिब्बती महिला बहुत सक्रिय रहती हैं वे खूब सजती-सवंरती हैं और थ्येन मू मूर्ति के सामने सुखमय जीवन और सुन्दर प्रेम की प्रार्थना करती हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040