![]( /mmsource/images/2011/09/14/f45515e6ffe244f98c9e643763df5c24.jpg)
अरुण आनंद ,इंडो एशियन न्यूज एजेंसी (IANS)के हिंदी विभाग के कार्यवाही प्रमुख संपादक ,चीन के विकास व चीन की संस्कृति में बडी रुचि रखते हैं ।पिछले साल उन्होंने सी आर आई के हिंदी विभाग के निमंत्रण पर पेइचिंग की यात्रा की थी ,जिस से उन पर गहरा प्रभाव पडा ।इस बार वे सी आर आई के निमंत्रण पर चीन की यात्रा फिर करेंगे ।वे चीन की चार शहरों का दौरा करेंगे और अपना अनुभव अपने साथ साझा करेंगे ।