प्रदर्शनी क्षेत्र
चिंग त चन विश्वविख्यात चीनी मिट्टी बर्तन की राजधानी है ,जो दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांग शी प्रांत में स्थित है ।चिंग त चन चीन के राष्ट्रीय दर्जे वाले जाने माने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहरों में से एक है ।
चिंग त चन में मिट्टी के बर्तन बनाने वाला इतिहास 1700 साल से अधिक पुराना है ।मिट्टी बर्तन उद्योग से जुडे धरोहर ,मिट्टी बर्तन बनाने की तकनीक व मिट्टी बर्तन उद्योग के विशिष्ट रीति रिवाज चिंग त चन के पर्यटन विकास के मुख्य संसाधन है ।
चिंग त चन में न सिर्फ बडी संख्या वाले प्राचीन समय के मिट्टी बर्तन खोदे गये हैं ,बल्कि अभी भी बडी मात्रा में प्राचीन कलाकृतियां दबी हुई हैं । यहां प्राचीन समय के बडे पैमाने वाली संपूर्ण पोरसिलिन उद्योग व्यवस्था मौजूद है ,जो कच्चा पदार्थ के उत्पादन स्थलों ,पुराने मार्गों ,बंदरगांह ,आवां ,दुकानों व सरकारी इमारतों से गठित है ।