नाछ्यु तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में थांगकुला व न्येनछिंग थांगकुला पर्वत मालाओं के बीच स्थित है। वह समुद्र-सतह से 4450 मीटर की ऊंचाई पर है, जिस का क्षेत्रफल 16 हजार वर्ग किलोमीटर है। यह जिला तिब्बत के थुबो राजकाल में अहम सैनिक रसद व अश्वपालन केन्द्र था, थांग व सोंग राजकालों में वह एक मुख्य यातायात मार्ग था। नाछ्यु में घुड़सवारी खेल समारोह बहुत मशहूर है, समारोह के दिन तिब्बती लोग त्योहार के पोशाक में दूर नजदीक से आते हैं और घुड़दौड़, तीरंदाजी और घुड़सवारी जैसे परंपरागत खेल खेले जाते हैं, इस के अलावा रस्साकशी, भारोत्तोलन और गसार कथा वाचन के आयोजन भी होते हैं और व्यापार मेला भी लगता है।