Web  hindi.cri.cn
वसंत की कहानी
2011-07-06 12:52:37

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है, श्रोता दोस्तो, वर्ष 1978 से सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन एक गरीब, पिछड़े व बंदद्वार होने वाले देश से मुक्त होकर एक समृद्ध, सभ्य व खुले देश के रूप में बदल गया। यह एक एक ऐतिहासिक परिवर्तन है। इस के फलस्वरूप चीनी लोगों का जीवन स्तर बहुत ऊंचा बढ़ा है और चीन एक खुशहाल समाज वाला सामंजस्यपूर्ण देश भी बन गया है। चीन के इस महान परिवर्तन का श्रेय चीन के सुधार व खुलेपन नीति के प्रवर्तक चीनी नेता तङ श्याओ फिंग को जाता है और इस तरह उन का चीन में बड़ा समादर किया जाता है।

आज के इस विशेष कार्यक्रम में मैं आप को सुनाऊंगी चीन के दिवंगत नेता तङ श्यो फिंग के गुणगान में रचित "वसंत की कहानी " नामक गीत। यह गीत 1990 वाले दशक में चीन में बहुत लोकप्रिय रहा था। इस गीत में वर्ष 1979 के बाद तङ श्यो फिंग के नेतृत्व में चीनी जनता द्वारा सुधार व खुलेपन की नीति लागू किये जाने के चलते चीन में आए भारी परिवर्तन की कहानी कही गई है। "वसंत की कहानी" में चीनी जनता का तङ श्यो फिंग के प्रति गहरा प्यार व आभार व्यक्त हुआ है। आशा है, आप को वह पसंद आएगा। अब सुनिए चीनी प्रसिद्ध गायिका तुंग वन ह्वा की आवाज में यह गीत।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

1979 के वसंत काल में

एक वृद्ध नेता ने ऐसा खींचा था

दक्षिणी चीन में एक नक्शा,

वहाँ खड़े हुए एक के बाद एक नए शहर

जहां स्वर्ण पर्वत के करिश्मा दिखे,

मानो स्वर्ग लोक परपा हो।

वसंती वज्र गूंज में

लम्बी दिवार के अन्दर व बाहर

विशाल भूमि जाग उठी,

यांगत्सी नदी के दोनों तट

वसंती किरणों से उष्मा भर गया।

ओ, चीन, हमारा महान देश

बुलंद हौसले के साथ लम्बा डग भरते हुए

नए युग में प्रवेश कर गया।

अभी आप ने सुना चीनी प्रसिद्ध गायिका तुंग वन ह्वा की आवाज में "वसंत की कहानी " नामक गीत। इस गीत में जिस वृद्ध व्यक्ति का जिक्र हुआ है, वो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता तङ श्यो फिंग ही हैं। और जो नक्शा उन्हों ने खींचा था, उस में दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग व फ़ुज्यान दो प्रांत शामिल है, जहां सुधार व खुले द्वार की नीति के मुताबिक विशेष आर्थिक जोन स्थापित किए गए थे।

इस के बाद 1980 में चीन सरकार ने विदेशी कंपनियों, व्यक्तियों, प्रवासी चीनियों, हांगकांग व मकाओ बंधुओं के लिए चीन के ये विशेष आर्थिक क्षेत्र में पूंजी का निवेश करने के लिए खोले। चीन ने सारी दुनिया के सामने घोषणा की कि समाजवादी चीन ने विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना कर आर्थिक सुधार का काम शुरू किया। अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स में कहा गया था कि चीन में महान परिवर्तन की शुरुआत हुई है। सच में चीनी लोग 1979 के वसंत काल को परिवर्तन का शुरुआती काल मानते हैं। उसी साल के अप्रैल में तङ श्यो फिंग ने पहली बार विशेष आर्थिक जोन स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया।

1977 के नवंबर में क्वांगतुंग का निरीक्षण दौरा करने के दौरान तङ श्यो फिंग की नज़र शनजन गांव पर टिकी, जो तत्काल एक समुद्र तटीय मछुवा गांव था और एक छोटी नदी के उस पार हांगकांग से जुड़ा था। उसी समय वहां के किसानों की एक दिवसीय आय करीब एक य्वान थी, जबकि होंगकांग के किसानों की रोज़ाना आय 60 होंगकांग डॉलर थी।

1978 के दिसंबर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की ग्यारहवीं कंद्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित हुआ, जिस ने चीन में सुधार व खुलेपन का युग आरंभ कर दिया। तङ श्यो फिंग ने पहली बार औपचारिक रूप से विशेष आर्थिक जोन स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया, उस के बाद 1979 के जुलाई में चीन सरकार ने शनजन, चूहाई, शान्ताउ, श्यामेन में विशेष आर्थिक जोन की स्थापना करने का फैसला किया। इस तरह चीन में आर्थिक सुधार शुरू हुआ और विश्व के लिए द्वार खोला गया।

विशेष आर्थिक जोन बनने के बाद शनजन में बड़ा विकास हुआ, इस की कहानी सारे संसार में प्रसिद्ध है। उस की जीडीपी की वृद्धि दर देश के बड़े शहरों में आगे के स्थान पर पहुंची । शनजन, जो पहले सिर्फ ऊबड़ खाबड़ तंगी सड़क व फटे पुराने मकानों वाला एक मछुआ गांव था, अब आधुनिक अंतरराष्ट्रीय महानगर बन गया। विशेष आर्थिक जोन में घरेलू व विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित किया गया है, उन्हों ने यहाँ अपने करियर के सपनों को साकार बनाया है।

सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 वर्षों में चीन में महान परिवर्तन हुआ है।"वसंत की कहानी" में चीनी जनता का तङ श्यो फिंग के प्रति गहरा प्यार व आभार व्यक्त हुआ है। अब फिर एक बार सुनिए काला बत्तख दल द्वारा प्रस्तुत एक अन्य संस्करण का "वसंत की कहानी" नामक गीत।

अच्छा, दोस्तो, इसी गीत के साथ हमारा आज का गीत संगीत कार्यक्रम भी समाप्त होता है। यकीन है आप को जरूर यह गीत और उसकी कहानी पसंद आई होगी। तो श्रोताओ, अगले हफ्ते इसी समय फिर मिलेंगे। अब नीलम को आज्ञा दें नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040