लोका प्रिफैक्चर तिब्बत के दक्षिण भाग में स्थित है जिस का कुल क्षेत्रफल 79700 वर्ग किलोमीटर है और वह समुद्र-तल से 3700 मीटर ऊंचाई पर स्थित है और उस की कुल जनसंख्या 3 लाख 18 हजार है। लोका प्रिफैक्चर तिब्बती जाति की जन्मभूमि है, वह कांतीस पर्वत से लेकर न्येन्छिंग थांगकुला पर्वत की दक्षिणी तलहटी तक विस्तृत है और यालुचांगबू नदी के मध्य व निचले भाग में है, उस की सीमा उत्तर में ल्हासा से सटी है और पश्चिम में शिकाजे प्रिफैक्चर से जुड़ी, पूर्व में यह इलाका लिनची प्रिफैक्टर से लगी है और दक्षिण में भारत और भूतान उस के पड़ोसी देश हैं। लोका में चीन देश की सीमा 600 किलोमीटर से अधिक लम्बी है, वह चीन की अहम दक्षिण पश्चिमी सीमांत क्षेत्र है।