लिनची प्रिफैक्चर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित है, जो समुद्र-सतह से 3100 मीटर ऊंचा है, प्रिफैक्चर का कुल क्षेत्रफल 116175 वर्गकिलोमीटर है और जनसंख्या एक लाख 40 हजार है। यह क्षेत्र प्राकृतिक दृश्य से तिब्बत का सब से सुन्दर और सुहावना इलाका है, दुनिया में सब से गहरी नदी-घाटी यानी यासुचांगबू नदी की लम्बी घाटी इस क्षेत्र में गुजरती है।