Web  hindi.cri.cn
दक्षिण अफ्रिका ने भारत को हराया
2011-03-14 12:05:22

शनिवार को नागपुर में क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में दक्षिण अफ्रिका ने भारत को तीन विकेट से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रिका को जीत के लिए 297 रनों की जरूरत थी जो उसने 2 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम की अगुवाई करने आए सचिन और सहवाग ने धमाकेदार शुरूआत की। सहवाग ने पहले ही गेंद पर चौका जड़कर पारी का आगाज किया। भारत ने पहले दस ओवरों में 87 रन बनाकर दक्षिण अफ्रिका के गेंदबाजों को मुसीबत में डाल दिया। सचिन और सहवाग ने चौके और छक्के की झड़ी लगाते हुए पहले विकेट के लिए शानदार 142 रनों की साझेदारी की। सहवाग ने 73 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवाँ दिया। उसने 66 गेंदो में 12 चौके की मदद से 73 रन बनाए।

सहवाग का विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए सचिन का साथ देने आए गंभीर ने भी शानदार पारी खेली और सचिन के साथ मिलकर 125 रनों की साझेदारी निभायी। भारत का दूसरा विकेट सचिन के रूप में गिरा। सचिन ने 101 गेंदो में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों का योगदान दिया और इसके साथ ही अपना 99वाँ शतक और एकदिवसीय मैच का 48वां शतक पूरा किया। सचिन के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रिका ने सभी बल्लेबाजों को सस्ते में ही पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत ने 29 रन के भीतर ही आखिरी के सारे विकेट गवाँ दिए। दक्षिण अफ्रिका की ओर से डेल स्टेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

296 रनों के जबाव में दक्षिण अफ्रिका की शुरूआत भी काफी मजबूत थी। हालांकि दक्षिण अफ्रिका का पहला विकेट 9वें ओवर में ही गिर गया लेकिन हाशिम अमला, कैलिस और डिविलियर्स के अर्द्धशतकों की मदद से टीम मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी थी। हाशिम अमला ने 72 गेंदो पर 5 चौके की मदद से 61 रनों का योगदान दिया। वहीं कैलिस और डिविलियर्स ने भी क्रमशः 69 और 52 रन बनाए।

मैच के अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रिका को जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी। भारत की ओर से आशिष नेहरा गेंदबाजी करने आए लेकिन दक्षिण अफ्रिका के रोबिन पिटरसन ने पहले ही गेंद पर चौका और दूसरे गेंद पर छक्का जड़कर मैच को दक्षिण अफ्रिका के झोली में डाल दिया। तीसरे गेंद पर पिटरसन ने दो रन लेकर मैच को बराबर कर दिया। चौथे गेंद पर पिटरसन ने चौका जड़कर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।

इस मैच में मिली हार ने भारतीय गेंदबाजी पर एकबार फिर से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। भारत के क्वार्टर फाइनल में जगह मिलने पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है। मैच में धोनी ने कहा कि हमें दर्शकों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलना चाहिए। इस मैच में मिली हार ने धोनी को नई रणनीति बनाने के लिए मजबूर कर दिया है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040