Web  hindi.cri.cn
भारत ने आयरलैंड को हराया
2011-03-07 09:51:47

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से युवराज ने शानदार 50 रन बनाए और 5 विकेट झटके।

भारत ने टॉस जीतकर आयरलैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड की टीम ने 47.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 207 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 104 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए। इसके अलावा नियाल ब्रायन ने 78गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 46 रनों का योगदान दिया। पोर्टरफील्ड और नियाल ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर आयरलैंड को मुश्किल हालात से उबारा।

भारत के तरफ से युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट झटककर आयरलैंड टीम की कमर ही तोड़ डाला। इसके अलावा जहीर खान ने भी तीन विकेट झटके।

आयरलैंड के 207 रनों के जबाव में उतरी भारतीय टीम की तरफ से सहवाग और गौतम गंभीर ने सस्ते में ही अपने विकेट गवाँ दिए। सहवाग 5 रन और गंभीर 10 रन पर आउट हो गए। सचिन ने टीम को 38 रनों का सहयोग दिया।

एक तरफ अपनी गेंदबाजी से आयरलैंड की कमर तोड़ने वाले युवराज ने बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75 गेंदो में नाबाद 50 रन जोड़े। भारत ने 46 ओवरों में ही 5 विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारत इस जीत के साथ अंक तालिका में सबसे उपर पहुँच गया है।

युवराज सिंह को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040