मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर सभी को हैरत में डाल दिया। रविवार को इसी मैदान पर भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। भारतीय टीम ने स्टेडियम में अभ्यास करने से पहले नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में बल्लेबाजी प्रैक्टिस की।
तेंदुलकर ने टीम के कुछ साथियों के साथ बाएं हाथ से बल्लेबाजी की तो सभी हैरान हो गए, जिसमें स्थानीय गेंदबाजों ने उन्हें गेंदबाजी की। इसके अलावा उन्होंने दस्ताने भी नहीं पहने जबकि बाकी सभी बल्लेबाज क्रिकेट खेलने के लिए इस्तेमाल होने वाले गियर्स पहने थे। सभी ने बारी बारी दो- दो गेंदों का सामना किया।
सचिनने पहली ही गेंद को बाउंड्री के ऊपर से उड़ाया और फिर आगे बढ़ कर और छह छक्के जड़े। उन्होंने जो आठ गेंदें खेलीं उसमें केवल एक गेंद को वह नहीं उड़ा पाए।
भारतीय टीम ने जमकर बैटिंग प्रैक्टिस तो की ही 10 मिनट के कड़े कैचिंग-सेशन में भी शिरकत की। लगातार दूसरे दिन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम के ट्रेनिंग सेशन में नहीं आए जबकि हरभजन सिंह ने भी बुधवार को प्रैक्टिस नहीं की।
भारत के बाएं हाथ के तेज गेदबाज जहीर खान और आशीष नेहरा ने जिम में हल्की ट्रेनिंग की। लगातार दूसरे दिन भारत के कोच गैरी कर्स्टन ने बुधवार को सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली और यूसुफ पठान आदि की प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दिया।















