दुल्हन की तरह सजी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बृहस्तिवार की शाम को विश्व कप का आगाज हो गया। रॉक स्टार ब्रायन एडम्स व शंकर-अहसान-लॉय, सोनू निगम की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। ढाका में न केवल वर्ल्ड कप का शुभारंभ होना है। बल्कि यह बांग्लादेश क्रिकेट की पूरी तस्वीर बदल देने का एक बड़ा मौका भी साबित हो सकता है। खासकर 19 फरवरी को भारत के साथ होने वाले पहले मैच के बाद। अपनी पिचों पर बाएं हाथ के स्पिनरों के साथ यह टीम किसी के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकती है। खासकर ऐसे में जब बांग्लादेश ने पिछले साल अपना बेहतरीन क्रिकेट खेला है। उसे टीम को अंडर-19 टीम से प्रतिभाशाली बल्लेबाज मुश्फिकर रहमान और अन्य बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद शोहरावर्दी जैसे खिलाड़ी भी मिले हैं। हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते। भारत के खिलाफ पहले मैच पर भी नहीं। सिर्फ इतना कहा कि यह रोचक होगा।
'2007 वर्ल्ड कप वह जीत बहुत पीछे छूट चुकी हैं। इस बार इंडिया के साथ हालात बिलकुल अलग होंगे। यह मैच इस महाद्वीप में होना है। दोनों टीमें जानती हैं कि यहां कैसे खेलना है। इस मैच ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम ने इस वर्ल्ड कप में बेहतर करने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है। मेरी नजर में पहला मैच बहुत ही रोचक होगा।' हाल ही में काउंटी क्रिकेट में करार पा चुके पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब 'अमर उजाला' से बातचीत में आत्मविश्वास से भरे लगे। पिछले वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को हराकर तहलका बचाने वाली इस टीम में काफी कुछ बदल गया है। शाकिब कुछ समय पहले तक आईसीसी की रैंकिंग में बेस्ट आलराउंडर के नंबर वन पर काबिज थे।















