Web  hindi.cri.cn
विश्व मेले के माध्यम से हम कला के नजदीक पहुंचे
2010-06-28 15:23:11

विश्व मेले के दौरान, विश्व मेले के आयोजकों और भागीदारों ने भारी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मेले के फु तुंग परिसर में आयोजित समारोह को वैश्विक क्लासिक समारोह का नाम दिया गया है, वहीं फु सी परिसर के समारोह को भविष्य की नवीन संरचना का नाम दिया गया है। इन सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विश्व मेला केंद्र, पाओ कांग रंगमंच स्थल, विश्व मेला सांस्कृतिक केंद्र परिसर में होना है। विश्व मेले के उद्यान में इलेक्ट्रॉनिक सूचना पटल पर उसी दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही परिसर की ब्रोडकास्टिंग सेवा से भी कार्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है।

अगर आप को किसी कार्यक्रम देखने का मौका नहीं मिला, तो भी चिंतित होने की कोई बात नहीं है। क्यों कि कई प्रदर्शनी हॉलों के भीतर दशर्क बाद में भी इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा ले सकते हैं।

ऑस्ट्रिया के भवन में प्रत्येक दिन दसेक संगीत कार्यक्रम पेश किए जाते हैं। रंगमंच ऑस्ट्रिया भवन के मध्य में स्थित है, जिसके चारों तरफ के दीवारों पर प्रोलेक्जर लाईट के जरिए ऑस्ट्रिया की संस्कृति के साथ-साथ लोगों का रहन-सहन भी दिखाया जाता है। यहाँ पर दर्शक स्ट्रॉस और मोजार्ट जैसे विश्वविख्यात संगीतकारों के साथ-साथ ऑस्ट्रिया के पारंपरिक संगीत, आधुनिक संगीत और कुछ बैंड ग्रुप के संगीत का आनंद भी उठा सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले दल के एक सदस्य पी. फ्लोरेन ने कहाः

मैं प्रतिदिन 7 से 9 कार्यक्रम पेश करता हूँ। हमलोग दो ग्रुपों में बँटे हैं और लगभग 15 कार्यक्रम रोज पेश किए जाते हैं। इसलिए अभी तक मेरे पास दूसरे भवन को देखने का मौका नहीं मिला है। आशा है कि बाद में यह मौका जरूर मिलेगा। लेकिन कोई बात नहीं है, क्योंकि मुझे विश्व मेला बहुत पसंद है, यहाँ पेश किए गए रंगमंच बहुत सुंदर हैं। मैने पहली बार विश्व मेले में भाग लिया है और आशा करता हूँ कि लोगों को हमारा संगीत कार्यक्रम पसंद आएगा।

अभी जो आवाज आप सुन रहे हैं वह ऑस्ट्रिया के भवन में आयोजित बाँसुरी संगीत कार्यक्रम की आवाज है। इसमें ऑस्ट्रिया से आए तीन प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहें हैं। एक 64 वर्षीय पर्यटक जो कि छांग चोउ से आयी हैं, ने हमारे संवाददाता को बताया कि ऑस्ट्रिया उनके लिए कोई अजनबी देश नहीं है। वर्ष 2002 में वे अपने पति के साथ यूरोप के दस देशों की सैर पर गयीं थीं जिसमें ऑस्ट्रिया सबसे पहला देश था। इस बार शांगहाई में वहां की याद फिर से ताजा हो गई है। उन्होंने कहाः

हमारा छांग चोउ यहां से काफी निकट है इसलिए हमारा यहाँ आना निश्चित था। हमारी आवासी बस्ती से लगभग पचास लोग यहाँ आए हैं।

आयरलैंड के मंडप के दरवाजे पर दो आयरलैंड के नर्तक नृत्य पेश कर रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं आयरलैंड से ही आए तीन संगीतकार। माना कि इस मंडप में रंगमंच नहीं है लेकिन फिर भी दर्शक उत्साह के साथ ताली बजाकर कार्यक्रम का आनंद उठा रहे हैं। मंडप में काम करने वाले एक कर्मचारी चु चिंग ने कहाः

आमतौर पर 30 मिनट का हर कार्यक्रम पेश किया जाता है लेकिन बारिश होने के कारण रंगमंच का प्रयोग बाधित है। इसलिए हमने मंडप के अंदर ही कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया।

इसके अलावा, विभिन्न देशों के भवन प्रत्येक दिन के कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हैं जिसमें पॉप गीत, पारंपरिक गीत के साथ साथ कठपुतली नाटक, बाल नाटक आदि भी दर्शकों की मांग को पूरा करने के लिए पेश किए जाते हैं। पर्यटकों को विशषतोर पर कार्यक्रम देखने नहीं आने की जरूरत नहीं है, वे किसी भी समय विश्व मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जीवन का आनंद उठा सकते हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040