नगर का नाराः सांस्कृतिक मर्याद, सामंजस्य, सृजन एवं दूरदर्शी
नगर का पताः पूर्व चीन के चांगसू प्रांत के दक्षिण पूर्व भाग और अर्ध-उष्णकटिबंधी और आर्द्र मासून मौसम प्रदेश में अवस्थित

सूचो शहर चीन का मशहूर प्राचीन नगर है, वहां उपलब्ध ऐतिहासिक अवशेष चीन में पेइचिंग और सीआन के बाद तीसरे स्थान पर है। इस शहर में नहरों का जाल सा बिछा है, जो प्राचीन काल में चीन के अनेक राज्यों की राजधानी भी रह चुके थे और चीन में अब तक सुरक्षित प्राचीनतम नगर है। अब सूचो में प्राचीन समय का नगरी ढांचा बुनियादी तौर पर सुरक्षित है और वर्तमान शहर भी पुराने नगरी स्थल पर खड़ा है, यह विश्व में बहुत दुर्लभ है। सूचो प्राचीन नगर और सूचो उद्यान विश्व सांस्कृतिक धरोहर सूची और विश्व गैर भौतिक सांस्कृतिक धरोहर सूची दोनों में शामिल किया गया है । सुचो का ओपेरा यानी खुनछ्यु, यांगछङ झील की केकड़ा तथा चाओज्वांग गांव वहां के अन्तरराष्ट्रीय दर्जे के तीन ब्रांड हैं।















