Web  hindi.cri.cn
कम कार्बन वाला शांगहाई विश्व मेला
2010-05-24 15:56:10
शांगहाई विश्व मेले का पर्दा खुल चुका है। शहरी जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं?कम कार्बन, सामंजस्यपूर्ण, सतत विकासशील शहर जैसे तीन थीम के साथ, शांगहाई विश्व मेला ने पहली बार औद्यौगिकीकरण से शहर के लिये पैदा कठिनाईयों के समाधान का उत्तर देने का प्रयास किया है। लोग आश्चर्यजनक रूप से हरेक मंडप के विज्ञान तकनीक, रचनात्मक उपलब्धियों, के साथ साथ कम कार्बन वाले शांगहाई विश्व मेले पर भी ध्यान दे रहे हैं।

तो कम कार्बन वाला शांगहाई विश्व मेला आखिरकार क्या है। इसी संदर्भ में, शांगहाई विश्व मेले में निर्माण सामग्री आपूर्ति करने वाली कंपनी युएन ता कम कार्बन निर्माण कंपनी के महा प्रबंधक पो वेई सिन ने अपनी राय प्रकट की।

उन्होनें कहा, मेरी राय में कम कार्बन वाले शांगहाई विश्व मेला का दो पक्ष है—पहला कि पूरे मानव समाज को कम कार्बन की विचारधारा से अवगत कराना और दूसरा कि शांगहाई विश्व मेले जैसे मंच का उपयोग कर उत्पादित हो चुकी कम कार्बन वाली वस्तुओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को बताना।

इस मेले में, कम कार्बन वाली विचारधारा लगभग सभी मंडपों का मुख्य थीम बन गया है। विश्व मेला प्रांगण और इसके आसपास के क्षेत्रों में नई किस्म की उर्जा का उपयोग देखा जा सकता है। मेला प्रांगण में अक्सर देखे जाने वालों में है यातायात परिवहन--- प्रमुख है जो पाँच सौ गाङियाँ रोज चलती हैं, वे सभी बैटरी से चलायी जाती हैं। मेला प्रांगण के मंडप और दूसरी संरचनाएँ भी किफायती ऊर्जा, कम कार्बन उत्सर्जन और रीसाईकिल किए जाने वाले वस्तुओं का उपयोग कर निर्मित की गई है।

नए आविष्कार से सपना पूरा करने की थीम के साथ, राष्ट्रीय बिजलीगृह मंडप में जगह-जगह पर निम्न कार्बन वाला विश्वमेला का विचार झलकता है। एक कर्मचारी लियु ने कहा कि, किस तरह प्राकृतिक संसाधनों का किफायती उपयोग किया जाए, साथ ही ऊर्जा का कम उपयोग आदी उनका मुख्य मुद्दा है।उन्होंने कहा:

हमलोग सोलर बैट्री का प्रयोग कर रहे हैं। जमीन के नीचे निर्मित बिजली स्टेशन भूमिगत ताप का उपयोग कर बिजली पैदा करता है, और ऊपर हमलोग पवन ऊर्जा का प्रयोग करते हैं। इस मंडप में प्रयोग होने वाली बिजली सभी स्मार्ट ग्रिड के उपयोग से पैदा की जाती है। निम्न कार्बन के लिए लियु के विचार में स्मार्ट ग्रिड सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

चीन की स्मार्ट पावर ग्रिड की विशेषता को शक्तिशाली पावर ग्रिड भी पुकारा जाता है। यह अल्ट्रा हाई वोलटेज ट्रांसमिशन तकनीक का उपयोग करता है। अल्ट्रा हाई वोलटेज ट्रांसमिशन तकनीक वोलटेज को इतना ज्यादा बढा देता है कि इस प्रक्रिया में बिजली का बहुत कम नुकसान होता है।और इस तरह चीन के पश्चिमी भाग की उर्जा को पूर्वी भाग में लाया जा सकता है।

कुलिंग मशीन के लिये विश्व मेले मे उपयोग की जाने वाली सभी ए सी गैर बिजली तकनिक का उपयोग करती है जिससे वास्तव में कम कार्बन की निकासी होती है। गैर बिजली तकनिक का मतलब है, सीधे तौर पर गर्मी को ठंढे में बदलना। गैर बिजली ए सी, बिजली से चलने वाली ए सी के अपेक्षा चार गुनी कम कार्बन निकासी करती है। युएन ता निम्न कार्बन निर्माण कंपनी के मैनेजर ने कहा:

गैर बिजली ए सी आमतौर पर बिजली से चलने वाली ए सी से दो गुनी कम उर्जा का उपयोग करती है। इसके द्वारा निकासी कार्बन की मात्रा सामान्य तौर पर उपयोग की जाने वाली मशीन की तुलना में सिर्फ़ एक-चौथाई होती है। एक पेङ़ एक वर्ष में 18.3 किलोग्राम कार्बन डायोक्साइड अवशोषित करती है, अगर हम इस आधार पर तुलना करें तो जैसा कि हमने पूरे विश्व मेला प्रांगण में चालीस लाख पेड़ों का रोपण किया हो।

युएन ता कंपनी ने पूरे विश्व मेला प्रांगण में 22 पावर स्टेशनों का निर्माण किया है, जिससे 200 मंडपों को ए सी सेवा दिया जाएगा। जानकारी के आधार पर पता चला है कि इस तरह की ए सी का उपयोग विकसित देशों में पहले से ही हो रहा है, इस बार विश्व मेले में इसका प्रयोग कर इसे पूरे विश्व में फैलाने और उपयोग करने को बढावा दिया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040