यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है । श्रोता दोस्तो, कुछ दिन पहले हमारे संवाददाता ने शांगहाई में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति, फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ एक विशेष साक्षात्कार किया। उन्होंने शांगहाई विश्व मेले की काफी तारीफ की और आशा भी जतायी कि मौजूदा मेले से विश्व को फिलिस्तीन की और जानकारी मिलेगी। सुनिए विस्तार से
हमारे संवाददाता से बातचीत में अब्बास ने शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा:
"विश्व मेले का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार था, उसने मुझे आकर्षित किया है। यह वर्तमान चीनी सामाजिक आर्थिक शक्ति व पैमाने से मेल खाता है। कई देशों के नेताओं व दर्शकों ने इस में भाग लिया और विश्व मेले के भव्य प्रदर्शन का मज़ा लिया। मुझे विश्वास है कि मौजूदा विश्व मेला सफल होगा और दुनिया भर में प्रभाव डालेगा।"
दोस्तो, शांगहाई विश्व मेले में दुनिया के 246 देश व अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं। छह महीनों के दौरान दुनिया के विभिन्न स्थलों से आए दर्शक विश्व मेला उद्यान में विविधतापूर्ण संस्कृति व रंगबिरंगे आर्थिक सामाजिक विकास का अनुभव कर सकेंगे। फिलिस्तीनी हॉल का प्रमुख विषय"जैतून का शहर, शांति का शहर"है। हॉल के केंद्र में एक बहुत बड़ा जैतून रखा है, जिससे विश्व शांति व मानव मैत्री वाली अभिलाषा व्यक्त होती है।
अब्बास ने कहा कि फिलिस्तीनी जनता इस हॉल के जरिए फिलिस्तीन को और समझेगी और फिलिस्तीनी जनता के जीवन की समझ लेगी। उन्होंने कहा:
"हमारे हॉल में फिलिस्तीनी जनता का आर्थिक जीवन, सामाजिक जीवन, इतिहास व कई वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियां दर्शाए गए हैं। मौजूदा विश्व मेले ने हमें खुद को प्रदर्शित करने का मौका दिया, जिससे हम सभ्यता, मानवीय संस्कृति, इतिहास, संघर्ष और शांति प्रेमी आदि क्षेत्र दूसरों को दिखा रहे हैं।
फिलिस्तीन चीन संबंध की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और चीन पुराने मित्र हैं। मौजूदा शांगहाई यात्रा उनकी बारहवीं चीन यात्रा है। हर बार की चीन यात्रा से उन्हें खुशी मिलती है। क्योंकि हाल के वर्षों में फिलिस्तीन चीन संबंध स्थिर रूप से विकसित हो रहे हैं। चीन हमेशा फिलिस्तीन का काफी समर्थन करता है और उस ने फिलिस्तीन के विकास में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा:
"पेइचिंग में फिलिस्तीन के पहले कार्यालय की स्थापना से लेकर अब तक फिलिस्तीन चीन संबंध सुचारू रूप से विकसित हो रहे हैं। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कोई मतभेद नहीं है। चालीस से ज्यादा वर्षों में चीन ने राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्रों में फिलिस्तीन को भारी सहायता दी है।"
साक्षात्कार में अब्बास ने विशेष तौर पर विश्व वित्तीय संकट की चर्चा करते हुए कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट ने कई देशों के आर्थिक विकास पर बुरा असर डाला। संकट के मुकाबले में चीन सरकार ने उचित तरीका अपनाया, जिससे व्यापक प्रशंसा मिली है। साक्षात्कार के अंत में अब्बास ने चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के जरिए सभी श्रोताओं, विशेष कर अरब श्रोताओं को स्नेहपूर्ण अभिवादन किया और कामना व्यक्त की कि फिलिस्तीनी व चीनी जनता की दोस्ती और अरबी जनता व चीनी जनता की मैत्री सदा बनी रहेगी। अच्छा दोस्तो, अभी आपने फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ हुए साक्षात्कार के बारे में एक रिपोर्ट सुनी। अब आज्ञा दें, नमस्कार।















