विश्व मेले का माहौल बहुत सारे देशों में गर्मागर्म होता जा रहा है। शांगहाई विश्व मेले के ईरानी प्रतिनिधि मंडल के नेता और इरान के वाणिज्य मंत्रालय के मंत्री श्री गजनफरी ने 19 तारीख को तेहरान में एक पत्रकार सम्मेलन में इरान के इस मेले में भागीदारी के संबंध में जानकारी दी। गजनफरी ने अपने भाषण में कहा कि इरान शांगहाई विश्व मेले में इरान की हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता और संस्कृति को विश्व के सामने प्रदर्शित करेगा और इरानी मंडप इस मेले का सबसे अच्छे वालों में से एक भी साबित होगा। अब आप इरान में स्थित हमारे संवाददाता द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट सुनिए।
इस बार शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने के साथ ही इरान विश्व मेले में पांचवीं बार भाग लेगा। इरान इस मेले में अपने 2000 वर्गमीटर पर फैले अपने मंडप के माध्यम से विश्व के सामने इरान की अद्वितीय सुंदरता को पेश करेगा। श्री गजनफरी ने कहा कि इरान के मंडप की निर्माण शैली से मुस्लिम की परम्परागत निर्माण कला झलकती है। पूरे मंडप को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें इरान का इतिहास, वर्तमान और भविष्य को दिखाया जाएगा। इरान ने इस मंडप के निर्माण में दस प्रतिकात्मक चिन्हों का प्रयोग किया है, उदाहरण के तौर पर देखने और सुनने में जल की धारा की आवाज सुनाई देती है। इसके अलावा सबसे बड़ी विशेषता एक विशाल फारसी कालीन से दिखाई देती है। उन्हों ने कहाः
हरेक दर्शक इस कालीन की बुनाई में भाग ले सकते हैं। 6 महीने तक चलने वाले इस मेले में विश्व के विभिन्न भागों से आने वाले पर्यटकों के सहयोग से इस कालीन को पूरा किया जाएगा, जो कि पूरे विश्व के लोगों की एकता को प्रदर्शित करता है।
इरान के मंडप निर्माण की बात करते हुए गजनफरी ने कहा कि, मंडप के निर्माण में बेशक कुछ मुश्किलें आई हैं लेकिन हमने निर्माण कार्य़ पूरा कर लिया है जोकि अद्वितीय है।
इरान के मंडप का निर्माण कुछ देर से शुरू हुआ, लेकिन अब कार्य़ पूरा हो चुका है। मेले की आयोजन कमेटी ने हमारे मंडल को एक पदक प्रदान कर माना कि यह मंडप पूरे मेले में सबसे अच्छे मंडपों में से एक है, जिसे पूरे एशिया के मॉडल का नाम दिया गया है। मैं ज्यादा नहीं बताना चाहूँगा और आशा करता हूँ कि आप सभी लोग इरान के मंडप के दर्शक होंगे। अगर आप विश्व मेले में नहीं जाएंगे,तो इरान के 7000 साल पुरानी सभ्यता व संस्कृति के परिचय से वंचित रह जाएंगे। इरानी मंडप के भीतर की संरचना बहुत सुंदर और जादुई है। उसमें इरान की सबसे पुरानी और सबसे आधुनिक कला को देखने को मिलती है।
श्री गजनफरी ने कहा कि विश्व मेला एक संस्कृति और समाज का ओलंपिक है, इसलिए सभी देश अपनी सुंदरता इस मेले में प्रदर्शित करना चाहते हैं। इरान का इस मेले में भागीदारी का नारा है "इरान का शहर मेहमाननवाजी का शहर" । शांगहाई विश्व मेला इस नारे को साबित करने का सुनहरा अवसर है।
इरान की सभ्यता इतनी सुंदर और समृद्ध है कि मुझे विश्वास है कि इस मेले में इरान का मंडप एक करोड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। मैं आशा करता हूँ कि विश्व मेले के द्वारा इरान पूरे विश्व को शांति और दोस्ती का पैगाम देगा, साथ ही प्रभुत्ववादी देशों की मीडिया द्वारा इरान के बारे में फैली गलत खबरों को भी बेनकाब करेगा। और वाणिज्य मंत्री के रूप में गजनफरी ने कहा कि यह विश्व मेला चीन और इरान के बीच व्यापार संबंध को बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। वर्तमान में इरान चीन का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है साथ ही तीसरा बड़ा आयातक देश भी है। दोनों देशों के व्यापार संबंध दिन पर दिन गहरा होता जा रहा है और विश्व मेला दोनों देशों के व्यापार सहयोग को बढा़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहाः
इरान-चीन संबंध वर्तमान में बहुत विकसित हो रहा है और मुझे विश्वास है कि हमारे बीच और भी नये क्षेत्र उभरेंगे, जिनमें सहयोग किया जा सकता है। वर्तमान में इरान के बहुत सारे उपक्रमों में चीन का निवेश है और बहुत से निवेशक भी निवेश करना चाहते हैं। इरान-चीन वाणिज्य कमेटी इरान के सबसे सक्रिय व्यापार संगठनों में से एक है जिसने इस विश्व मेले में भी 400 वर्गमीटर का एक मंडप किराये पर लिया है। मेरा मानना है कि इरान और चीन के बीच सहयोग करने के बहुत सारे उपक्रम हैं और शांगहाई विश्व मेला निश्चित तौर पर इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
इरान के मीडिया के अनुसार, विश्व मेले के दौरान, इरान-चीन वाणिज्य संगठन 2000 इरानी उद्योगपतियों को इस मेले में आमंत्रित करेगा और चीनी मीडिया में इरान के मंडप का प्रचार प्रचार करेगा।















