Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले में बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा
2010-05-10 10:57:16

शांगहाई विश्व मेला जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे विश्व मेले के बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा से संबंधित कार्य भी पूरी तरह से शुरू हो चुका है। 15 अप्रैल को चीन की राष्ट्रीय कॉपीराइट सुरक्षा विभाग के प्रबंधन कार्यालय के प्रबंधक वांग त्स छियांग ने पेइचिंग में इसका परिचय देते हुए कहा कि चीन ने शांगहाई विश्व मेले से संबंधित कॉपीराइट सुरक्षा की कार्य योजना निश्चित कर ली है और विश्व मेले में कॉपीराइट की नकल विरोधी कार्य के लिए एक द्रुत गति वाली टीम गठित की गई है जो विश्व मेले के दौरान एक स्वस्थ और साफ कॉपीराइट अधिकार वाला वातावरण का निर्माण करेगी। उन्होंने कहाः

2010 शांगहाई विश्व मेला कॉपीराइट सुरक्षा कार्य योजना में दो पहलुओं पर मुख्य रूप से ध्यान दी जाती है। पहला, अच्छी सेवा के लिए विश्व मेला कॉपीराइट सेवा मंच का गठन और दूसरा, सुदृढ निगरानी और स्वस्थ विश्व मेला कॉपीराइट के वातावरण का निर्माण। विश्व मेले के झंडा, गीत, चिन्ह, शुभंकर, मंडप निर्माण डिजाइन, कला व सांसकृतिक कार्यक्रम आदि से जुड़ी वस्तुओं के कापीराइट सुरक्षा को और सुदृढ करना, कापीराइट अधिकार से जुड़े नियमों को सुदृढ करना, नकली कॉपीराइट के मामलों की त्वरित समाधान टीम का गठन करना और विश्व मेले से जुङे विभिन्न कॉपीराइट नकल के मामलों का निपटारा करना इन में शामिल हैं।

शांगहाई में, बौद्धिक संपदा अधिकार की सुरक्षा के लिए हमने एक ठोस इंतजाम किया है। विश्व मेला परिसर में, उत्पाद प्रदर्शनी के भागीदारों के लिए कॉपीराइट सेवा केन्द्र का निर्माण किया गया है, और भागीदारों से जुड़े बौद्धिक संपदा अधिकार मामलों से जुङे विवादों को हल किया जा सकता है। इसके अलावा, मेले के भागीदारों और उसके दर्शकों के लिए कॉपीराइट से जुड़ी सेवा के अलावा पूछताछ, सर्टीफिकेट बनाने और कॉपीराइट परमिट बनाने जैसे कार्य भी शामिल हैं।

शांगहाई बौद्धिक संपदा अधिकार ब्युरो के अधिकारी छांग कुओ छियांग ने 15 तारिख को पत्रकारों को परिचय देते हुए कहा कि, हाल में विश्व मेले के बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन मामलों का अच्छी तरह से समाधान किया जा सकता है, इनसे जुड़े विभिन्न विभाग बहुत सख्ती से नियमों के तहत जांच पड़ताल करेंगे। उन्होंने कहाः

मेला परिसर के अंदर अगर कोई बौद्धिक संपदा के अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलात आते हैं तो भागीदार सेवा केन्द्र के हॉटलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है, पूछताछ की जा सकती है या इसको हल करने की मांग की जा सकती है। हमने लोकल नंबर 12330 हेल्पलाइन भी खोली है जिसके माध्यम से विश्व मेले के बौद्धिक संपदा अधिकार सुरक्षा के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है। हेल्पलाइन शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद कुशलतापूर्वक इसे हल किया जा सकता है। अगर हमें अधिकारों के उल्लंघन संबंधी किसी गंभीर मामले की जानकारी मिली तो उसे मिडिया को जानकारी दी जायेगी।

चीनी राष्ट्रीय कॉपीराइट प्राधिकरण के अधिकारी वांग त्स छियांग ने कहा कि, क्यों कि शांगहाई विश्व मेले का समय बहुत लंबा है, विश्व के विभिन्न देशों के भागीदारों और दर्शकों की संख्या बहुत है, इसलिए कॉपीराइट सुरक्षा कार्य की कठिनाइयाँ भी ओलंपिक गेम से भी बहुत ज्यादा है। इसलिए चीन कॉपीराइट अधिकार कानून को सख्त करने के साथ-साथ लोकल सेवा के माध्यम से इससे संबंधित जानकारियों को सार्वजनिक कर एक बहुत अच्छा कॉपीराइट का वातावरण तैयार किया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040