
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के तत्वावधान में बड़े पैमाने वाली न्यूज कवरेज कार्यवाही यानी सीआरआई के विदेशी पत्रकारों की ताल्यान में कवरेज यात्रा 3 सितम्बर को उत्तर पूर्व चीन के ल्याओनिन प्रांत के ताल्यान शहर में आरंभ हुई।
मौजूदा सीआरआई कवरेज मंडल में कुल 20 पत्रकार हैं, जो फ्रांस, जर्मनी, रूस और भारत से आए विदेशी पत्रकार हैं। पांच दिवसीय कवरेज दौरे में वे ताल्यान के नव व हाईटेक विकास उद्यान, विशेष कस्टम उद्योग क्षेत्र और सोफ्टवेयर उद्यान जैसे क्षेत्रों में जाकर वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में ताल्यान के आर्थिक विकास की स्थिति के बारे में कवरेज करेंगे और सामुदायिक रिहाईशी बस्तियों में नागरिकों के जीवन की जानकारी लेंगे। इस के अलाव पत्रकार मंडल 10 तारीख को वहां आयोजित होने वाले 2009 ग्रीष्मकालीन डावर्स मंच के बारे में पूर्व तौर पर जानकारी लेंगे और मंच की तैयारी और प्राप्त प्रगति के संदर्भ में रिपोर्ट लेंगे।
उसी दिन ताल्यान में आयोजित कवरेज आरंभ की रस्म में ताल्यान के उप मेयर श्री त्ये युलिनने कहा कि विश्व का आर्थिक शिखर मंच चीनी ग्रीष्मकालीन डावर्स मंच पुनः ताल्यान में आयोजित होगा। उन की आशा है कि सीआरआई संवाददाता इस मौके का लाभ उठाकर विश्वव्यापी श्रोताओं को ताल्यान के विकास व परिवर्तन से अवगत कराएंगे।
ताल्यान चीन का मशहूर समुद्रतटीय शहर है, इस साल के पूर्वार्द्ध में उस का डीजीपी 1 खरब 97 अरब य्वान तक पहुंचा है।















