28 जून को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की वेब साईट सी. आर. आई. ऑनलाइन पर वर्ष 2010 चीनी शहरों का वरीयता-क्रम यानि विश्व भर के नेटीजनों द्वारा चयनित किए गए चीन के पर्यटन शहरों की गतिविधि शुरू हो गई। चीन के 50 पर्यटन शहर सी. आर. आई. की 11 भाषाओं की वैब साईटों पर अपना-अपना सुन्दर दृष्य दिखाएंगे। पूरे विश्व के नेटीजन अपने सबसे पसंदीदा पर्यटन शहर चुनने के लिए ऑनलाइन पर मतदान कर सकेंगे।
चीन में समृद्ध पर्यटन संसाधन हैं। विश्व पर्यटन संगठन का अनुमान है कि 2010 के अंत तक चीन विश्व का दूसरा सब से बड़ा पर्यटक गंतव्य देश बन जाएगा। चीन के विशेष दृश्य वाले शहर दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। वर्ष 2010 चीनी शहरों का वरीयता-क्रम गतिविधि में चाइना रेडियो इंटरनेशनल की विभिन्न भाषाओं की वेब साईटों और देशी विदेशी सहयोगी मीडिया पर मतदान के जरिए चीनी पर्यटन शहरों के प्रति पूरे विश्व के नेटिजनों की टिप्पणियां व रायें इक्कठी की जाएंगी। इस गतिविधि से चीनी पर्यटन शहरों को विश्व के समक्ष अपना आकर्षण दर्शाने का मंच प्रदान किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव के बाद सी आन, खुनमिंग और सान्या आदि 50 पर्यटन शहरों ने मतदान के दौर में प्रवेश किया है। नेटिजन सी. आर. आई. ऑलाइन की हिन्दी, चीनी, अंग्रेजी, जर्मन, फ्रांसीसी, रूसी, जापानी आदि 11 भाषाओं की वेब साईटों पर मतदान कर सकेंगे। इस के साथ विदेशी सहयोगी मीडिया की वेब साईटों पर भी मतदान किया जाएगा।
मतदान 28 जून से 16 सितंबर तक होगा। मतदान के परिणाम के मुताबिक फाईनल दौर में पहुंचने वाले 20 शहर तय किए जाएंगे। 27 सितंबर से 26 नवंबर तक मतदान के परिणामों के आधार पर विशेषज्ञ समिति विश्व भर के नेटीजनों द्वारा सिफारिश किए गए चीनी पर्यटन शहर की उपाधि प्राप्त करने वाले 10 शहर निर्धारित करेगी। इस के बाद आयोजक पक्ष भव्य इनाम वितरण समारोह आयोजित करेगा। मतदान में भाग लेने वाले कुछ चुने गए नेटीजनों को इनाम वितरण समारोह में भाग लेने और कुछ निर्वाचित शहर घूमने का मौका प्राप्त होगा।
इस गतिविधि में भाग लेने का हार्दिक स्वागत।
मदतान का पताः http://hindi.cri.cn/421/2010/05/24/Zt1s108395.htm (ललिता)