चीन में टोप 500 उपक्रमों के पैमाने व आर्थिक मुनाफे में बड़ा इजाफा हुआ है और दुनिया में स्थान भी स्पष्ट रूप से उन्नत हुआ है। चीनी उपक्रम संघ व चीनी उद्यमी संघ ने 3 सितंबर को जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल चीन में टोप 500 उपक्रमों की आय 36 खरब युआन तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अहम स्थान पर रखा हुआ है। इसके अलावा, टोप 500 उपक्रमों की कुल संपत्ति, मुनाफे व टैक्स में भी 2010 की तुलना में बड़ा इजाफा हुआ है।
(ललिता)















