अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की महानिदेशक क्रिस्टिना लागार्ड ने 27 अगस्त को वाशिंगटन में कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था नये खतरनाक दौर से गुजर रही है।सभी देशों को सहयोग के ज़रिये विश्वास को बहाल करने और आर्थिक पुनरूत्थान करने की कार्यवाहियां करनी चाहिये।
अमेरिका के फ़ेडरल रिज़र्व बोर्ड की वार्षिक आर्थिक बैठक में लागार्ड ने अपने बयान में कहा कि दुनिया में आर्थिक वृद्धि होती जा रही है,लेकिन कमजोर दिख रही है।वैश्विक आर्थिक मंदी का खतरा भी बढ रहा है।इससे खस्ताहाल में चल रही आर्थिक पुनरुद्धान की प्रक्रिया रुक सकती है।।लागार्ड ने कहा कि विभिन्न देशों को एक नया तरीका खोज निकालकर साहसी नीतिगत कदमों के आधार पर एक सर्वमुखी योजना बनानी चाहिए।
उस दिन जर्मन वित्त मंत्री वोल्फ़गांग शौब्ले ने भी कहा कि क्योंकि यूरो क्षेत्र के देशों को वित्त मज़बूत करने और मिनव्यय करने की ज़रूरत है,वैश्विक अर्थव्यवस्था में संभवतया 7 सालों तक कमज़ोर वृद्धि होगी।
(लिली)















