तिब्बती संग्रहालय ने हाल ही में गाइड उपकरणों में बदलाव किया। नए उपकरणों में तिब्बती, चीनी, जापानी व अंग्रेजी आदि चार भाषाएं शामिल हैं। दर्शकों को ये बहुत पसंद आ रही हैं।
बताया जाता है कि नए गाइड उपकरण बहुत छोटे हैं और दर्शक किसी भी दर्शनीय जगह या किसी भी चीज के सामने जब इसमें नंबर डालता है तो उपकरण से आवाज आती है। इससे दर्शकों को इतिहास के बारे में जानकारी हासिल होती है।
(मीनू)















