भारतीय मीडिया के 26 तारीख के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेल ने उत्तर रेलवे की सभी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में टीवी लगाने का काम शुरू किया है। इसके अलावा यात्रीगण सफर के दौरान ट्रेन में ही रेल और हवाई टिकट के साथ-साथ होटल भी बुक करवा सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शताब्दी एक्सप्रेस के सभी कोचों में चेयरकार के प्रत्येक सीट के सामने टीवी लगाया जाएगा तथा यात्री रिमोट कंट्रोल के जरिए अपना मनपसंद कार्यक्रम देख सकेंगे। यात्रा के दौरान सभी चैनलों जिसमें मनोरंजन, फिल्म और न्यजू के साथ-साथ खेल भी शामिल होंगे। इसके अलावा, सभी टीवी में इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यात्री इंटरनेट के जरिए होटल, हवाई टिकट, टैक्सी आदी की बुकिंग कर सकेंगे। जानकारी से पता चला है कि सभी चैनल फ्री होंगे लेकिन इंटरनेट का उपयोग करने पर निश्चित रकम अदा करनी पड़ेगी।
भारतीय रेलवे अधिकारी के अनुसार एक ट्रेन में टीवी लगाने में दस से बारह दिन का समय लगेगा। इसलिए उम्मीद है कि आगामी दिसंबर महीने तक टीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।