Web  hindi.cri.cn
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने शासन का स्तर उन्नत करने पर जोर
2011-07-01 17:01:23
दोस्तो , पहली जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ का दिवस है , पहली जुलाई की सुबह इस जशन का आयोजन पेइचिंग जन बृहत सभा भवन में भव्य रुप से उद्घाटित हुआ । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव हू चिन थाओ ने समारोह में भाषण दिया । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान नयी परिस्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिये अपना नेतृत्वकारी व सत्ताधारी स्तर और भ्रष्टाचार व जोखिम की मुकाबला क्षमता उन्नत करना जरुरी है । उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण को सुदृढ़ बनाना व सुधारना जारी रखा जायेगा . ताकि चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य को संपूर्ण रुप से बढ़ावा दिया जा सके ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना जुलाई 1921 में हुई । इस पार्टी के जन्म से ही चीनी राष्ट्र का भाग्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से घनिष्ट रुप से जड़ गया है । हू चिन थाओ ने समारोह में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी जनता का नेतृत्व कर राष्ट्रीय स्वाधीनता व जन मुक्ति साकार करने , बुनियादी समाजवादी व्यवस्था की स्थापना करने तथा चीनी विशेषता वाला समाजवादी रास्ता अपनाने वाले इन तीनों महान कार्यों को मूर्त रुप कर लिया है ।

इन तीनों महान कार्यो से चीनी जनता व चीनी राष्ट्र के भाग्य को मूल रुप से बदला गया है , देशी विदेशी उलझनों , गरीबी व कमजोरी से पीडित समकालीन चीन की शोचनीय बदकिस्मत को जड़ से काटा गया है , जिस से चीनी राष्ट्र का लगातार विकास के जरिये महान पुनरुत्थान की ऐतिहासिक प्रक्रिया अपरिवर्तनीय रुप से शुरु हो गयी है , पांच हजार वर्ष पुरानी संभ्यता व इतिहास रखने वाले चीन की सूरत में नया निखार आया है और चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान कार्य अभूतपूर्व रूप से उज्जवल नजर आने लगा है ।

हू चिन थाओ ने कहा कि इतिहास के कुछ कालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने कुछ गलतियां यहां तक कि भारी घातक भी कर डाला है , मूल कारण है कि तत्कालीन निर्देशक विचार चीनी वास्तविक स्थिति से अलग हुआ । उन्होंने कहा कि वर्तमान नयी परिस्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्वकारी व सत्ताधारी स्तर उन्नत करना और भ्रष्टाचार व जोखिम का मुकाबला करने की क्षमता बढ़ाना सख्त जरूरी है ।

हू चिन थाओ ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष जनता के इरादे और पार्टी के जीवन मरण से संबंधित है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने लम्बे शासनकाल में उत्पन्न गम्भीर व खतरनाक भ्रष्टाचारों को स्पष्टतः समझ लिया है , भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष को अविचल रुप से अंत तक करना अत्यावश्यक है ।

उन्होंने आगे कहा कि समूची पार्टी के लिये यह जरूरी है कि सतर्कता बरत कर भ्रष्टाचार विरोधी लम्बे संघर्ष की जटिलता व कठोरता को पूर्ण रुप से समझी जाये , भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष और स्वच्छ शासन के निर्माण को प्राथमिकता पर रखा जाये , ताकि और दृढ़ विश्वास व अडिक रवैये से भ्रष्टाचार विरोधी व्यवस्था की स्थापना के लिये जबरदस्त कदम उठाया जा सके और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष को अविचल रुप से अंत तक चलाया जाये ।

समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति की चर्चा करते हुए हू चिन थाओ ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी राजनीतिक व्यवस्था के सुधार पर डटकर कायम है , उस ने न सिर्फ नेतृत्वकारी कार्यक्रताओं की आजीवन कार्यकाल व्यवस्था को रद्द कर दिया और जनता को व्यवस्थित रुप से राजनीतिक मामलों में भाग लेने दिया है , बल्कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बहुदलीय सहयोग को संपूर्ण बनाकर व्यापक देशभक्तिपूर्ण संयुक्त मोर्चे का विकास भी कर दिया है । उन्होंने कहा कि चीन लगातार समाजवादी लोकतांत्रिक व राजनीतिक व्यवस्थिकरण , नियमिकरण और क्रमकरण को बढावा देगा , ताकि पार्टी व देश के जोरदार विकास व चिरस्थायी शांति व सुरक्षा के लिये और अधिक संपूर्ण व्यवस्था व गारंटी प्रदान की जा सके ।

सुधार व खुलेपन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नयी ऐतिहासित स्थिति में चीनी जनता के नेतृत्व में चलाये जाने वाली नयी महान क्रांति है और आधुनिक चीन की किस्मत का निर्णय करने का कुंजीभूत विकल्प भी है । हू चिन थाओने कहा कि चीन का पिछले तीसेक सालों का तेज विकास सुधार व खुलेपन पर निर्भर है , चीन का भावी विकास भी स्वभावतः सुधार और खुलेपन पर ही निर्भर रहेगा ।

समाजवादी बाजार अर्थतंत्र की सुधार दिशा पर कायम रहकर सुधार व खुलेपन को गहराई में ले जायेगा , मौके को गिर्फ्त में रखकर महत्वपूर्ण क्षेत्रों व कुंजीभूत कड़ियों के सुधार को बढावा दिया जायेगा , आर्थिक , राजनीतिक , सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवस्थाओं के सुधार व आविष्कार को मजबूत बनाया जायेगा और उत्पादन शक्तियों को मुक्त व विकसित करना जारी रखा जाय़ेगा , ताकि चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य में जबरदस्त प्रेरक शक्तियों का संचार किया जा सके ।

हू चिन थाओ ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी जनता विश्व शांति व विकास को बढावा देने की सकारात्मक शक्ति रही है । चीन विभिन्न देशों के साथ पारस्परिक लाभ व सहयोग को सुदृढ़ बना देगा , अपने शांतिपूर्ण विकास से सभी देशों के समान विकास को गति देने को तैयार है ।

चीन अविचल , अथक और स्थिर रुप से चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर आगे बढता रहेगा और समूचे देश की विभिन्न जातियों का नेतृत्व कर अपने सुखमय जीवन और चीनी राष्ट्र के उज्चवल भविष्य के लिये हरचंद प्रयास करता रहेगा ।

उस दिन का समारोह शक्तिशाली अंतर्राष्ट्रीय गीत की आवाज में संपन्न हुआ ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040