भारतीय समाचार पत्र दे टाम्स आँफ़ इंडिया के अनुसार ब्रांडों के बारे में हुए एक ताजा सर्वेक्षण से पता चलता है कि भारत में इंफोसिस और टाटा सब से लोकप्रिय हैं और दोनों ब्रांडों में पहले और दूसरे पदायन पर हैं।
ग्लोब स्कैन अनुसंधान व परामर्श कंपनी द्वारा कराये गये इस सर्वेक्षण में मंत्री स्तरीय अधिकारियों,ब्लू चीप कंपनियों के डाइरेक्टरों,अखबारों के मुख्य संपादकों से उन ब्रांड वाली कंपनियों को चुनने का अनुरोध किया गया है,जिन्होंने उपभोक्ताओं,कर्मचारियों या राजनैतिकों के रवैए व आचार को बदल दिया है।सर्वेक्षण से जाहिर है कि भारत में 10 प्रमुख प्रभावशाली ब्रांडों में से 7 खुद भारत के हैं,जिनमें संयुक्त पूंजी वाले ब्रांड मारूटी-सुजुकी और हिन्दूस्तान यूनिलेवर भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय बात यह है कि ब्रिटेन और अमरीका के लगभग सभी बाजार पर काबिज एपल ब्रांड इस सर्वेक्षण में पहले 20 स्थान तक नहीं पा सका।उस के कारोबार का तरीका और ऊंचा दाम भारतीय बाजार में उस की विफलता का मुख्य कारण माना गया है।