भारत की अग्रणी वाहन निमार्ता कंपनी टाटा मोटर्स को सिद्वीविनायक लाजिस्टीक ने एक बहुत बड़ा आर्डर दिया है। सिद्वीविनायक लाजिस्टीक टाटा मोटर्स से 1100 ट्रकों की खरीदारी कर रही है। इस आर्डर में मध्यम व भारी दोनों तरह के व्यवसायीक वाहन शामिल है।टाटा को इसी साल के अंत ही यह आर्डर पुरा कर सिद्वीविनायक लाजिस्टीक को ट्रकों की सप्लाई भी करनी है।
टाटा मोटर्स के सेल्स व मार्केटिंग मैनेजर ने कहा कि वे सिद्वीविनायक के इस आर्डर को महत्वपूर्ण मानते है और वे समय पर इस आर्डर को पुरा कर देंगे। उनके मुताबिक टाटा मोर्टस के मई में मध्यम व भारी व्यवसायीक वाहनों की बिक्री में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि सिद्वीविनायाक लाजिस्टीक भारत में एक बड़ी लाजिस्टीक कंपनी है।वह मुख्य रूप से स्टील, सिमेंट, ट्रैक्टर, केमिकल, मशीनरी आदि की ढुलाई का काम करती है।नया आडर देने का उस का मकसद रेफ्रिजरेटर कंटेनरों के माध्यम से फलों व सब्जियों की ढुलाई का व्यवसाय करना है।।
हैया