सी आर आई द्वारा आयोजित सम्मोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार विजेताओं की च्यांगशी यात्रा 23 मई को समाप्त हुई।
6 दिवसीय यात्रा में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, जापान, कोरिया गणराज्य, भारत, मंगोलिया, लाओस, इंडोनेशिया, मलेशिया आदि दस देशों के विशेष पुरस्कार विजेतों ने चिन डे चेन, वु युआन, लू शान पहाड़, सान छिंग शान पहाड़ आदि स्थानों की यात्रा की। च्यांगशी के आकर्षक दृश्य देखते हुए चीन की संस्कृति के बारे में उनकी समझ बढ़ी।
बाद में विशेष पुरस्कार विजेता पेइचिंग वापस आकर महान दीवार, कु कुंग नामक पेइचिंग पुराना शाही प्रासाद आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की यात्रा करेंगे। कुछ विजेता सी आर आई आकर च्यांगशी व पेइचिंग की यात्रा के बारे में विदेशी श्रोताओं के लिए विशेष कार्यक्रम भी बनाएंगे।
(मीनू)