प्रथम"चीनी पर्यटन दिवस"आने के दौरान सीआरआई एवं च्यांगशी पर्यटन ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "सम्मोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता" के विशेष पुरस्कार विजेता का पुरस्कार वितरण समारोह 19 मई को च्यांगशी की लू शान शहर में आयोजित हुआ।
सीआरआई के उप संपादक मा पो ह्वि ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाषण देते हुए कहा कि"सम्मोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता"ने विदेशी श्रोताओं को च्यांगशी को जानने व समझने का एक मंच प्रदान किया है। ज्ञान-प्रतियोगिता के विजेता चीन की यात्रा कर सकते हैं,यह उन लोगों के लिए चीन की भिन्न-भिन्न जगहों के रीति-रिवाज़ व पर्यटन संसाधन को जानने का एक मूल्यवान मौका है।
गौरतलब है कि"सम्मोहक च्यांगशी ज्ञान प्रतियोगिता"इस वर्ष की जनवरी से अप्रेल तक आयोजित हुई। सीआरआई ने चीनी,अंग्रेज़ी,जापानी,मंगोली,हिन्दी,कोरियाई,सिंहली,लाओस,इंडोनेशियाई व मलेशियाई आदि दस भाषाओं में विदेशी श्रोताओं के लिए प्रसारण किया। इस दौरान सीआरआई को 32 देशों या क्षेत्रों के श्रोताओं द्वारा भेजे गए 2 लाख 80 हज़ार से अधिक जवाब पत्र मिले। और अंत में कुल मिलाकर 10 विदेशी श्रोताओं ने विशेष पुरस्कार जीता।
(रमेश)