वर्ष 2014 तक नाटो अफ़ग़ान सरकार को पूरी तरह सुरक्षा जिम्मेदारियों का स्थानांतरण कर देगा। लेकिन इसके बाद भी नाटो अफगानिस्तान में सैनिकों की तैनाती जारी रखेगा। नाटो के महासचिव के मध्य एशिया व कॉकासुस क्षेत्रीय मामलों के विशेष प्रतीनिधि जेम्स अप्पाथ्यूराय ने 12 मई को कजाखस्तान की राजधानी अस्थाना में यह बात कही।
कजाखस्तान के उप-विदेश मंत्री के साथ बातचीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में अप्पाथ्यूराय ने बताया कि दोनों पक्षों ने अफ़गान स्थिति समेत व्यापक विषयों पर विचार विमर्श किया। उनके अनुसार नाटो अफगानिस्तान में लम्बे समय तक सैनिकों की तैनाती जारी रखेगा। जब तक अफगान स्वतंत्र रूप से अपनी सुरक्षा की गारंटी न ले सके, तब तक नाटो सेना वहां से नहीं हटेगी।
अप्पाथ्यूराय ने यह भी बताया कि नाटो व कजाखस्तान के बीच दो वर्षीय सहयोग योजना को अभी-अभी समाप्त की गई है और वर्तमान में दूसरी दो वर्षीय सहयोग योजना की तैयारी की जा रही है।
(रमेश)