अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने 6 मई को केंटकी राज्य के फोर्ट कैम्पबेल सैनिक शिविर में बिल लादेन को मारने की कार्यवाही में भाग ले चुके अमेरिकी विशेष सैनिकों का हालचाल पूछते हुए कहा कि अमेरिकी सेना पूर्व निर्धारित समय पर अफगानिस्तान से हटेगी।
ओबामा ने बंद कमरे में विशेष सैनिकों से मुलाकात के बाद टीवी भाषण देते हुए कहा कि लादेन को मार डालना अमेरिका द्वारा अल-कायदा पर प्रहार करने में प्राप्त एक अहम प्रगति है। इस के आधार पर अमेरिका पूर्व निर्धारित समयानुसार अफगान सुरक्षा बलों को सुरक्षा का भार सौंपेगा और गर्मी से अफगानिस्तान से सेना को हटाने का कार्य शुरू करेगा।
ओबामा ने वर्ष 2009 के दिसंबर में अफगानिस्तान में और ज्यादा सैनिक भेजने की योजना घोषित करते हुए कहा था कि अमेरिका इस साल के जुलाई से सेना को हटाने का कार्य शुरू करेगा। (मीनू)