अफ़ग़ानिस्तान सरकार चीन के साथ संबंध बढ़ाने पर बहुत ध्यान देती है। अफ़ग़ानिस्तान को उम्मीद है कि व्यापार व खनिज उत्पाद आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग का विकास जारी रहेगा। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजाई ने 3 मई को अफ़गानिस्तान में चीन के नए राजदूत सू होंगफ़ी से मिलने के दौरान यह बात कही।
सू होंगफ़ी ने कहा कि चीन सरकार अफ़ग़ानिस्तान के साथ संबंध पर ध्यान देती है। चीन ने अफ़ग़ानिस्तान की शांति के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लिया है। चीन की शुभकामना है कि राष्ट्रपति करजाई के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान शांति, विकास व समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़े ।
एक दिन पहले सू होंगफ़ी के साथ वार्ता में अफ़ग़ानिस्तान के वाणिज्य व उद्योग मंत्री अनवर उल हक अहदी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान अपने देश में चीनी पूंजी निवेश का स्वागत करता है। इससे अफ़ग़ानिस्तान के आधुनिक उद्योग के विकास में चीन की मदद मिलेगी। इसके अलावा यह अफ़ग़ानिस्तान के आर्थिक पुनर्निर्माण में योगदान देगा।
हैया