चीन का अनुभव- भारत यात्रा,स्छ्वान सप्ताह कार्यक्रम 25 अप्रैल को दिल्ली में शुरू हुआ। इसका आयोजन चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय, स्छ्वान प्रांत की सरकार और भारत स्थित चीनी दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
स्छ्वान के भोजन व शराब के प्रति भारतीय लोग बहुत आकर्षित हो रहे हैं। 25 अप्रैल की रात को स्छ्वान के विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी दिल्ली में आयोजित हुई, जिसका भारतीयों ने ज़ोरदार स्वागत किया।
स्छ्वान के भोजन के अलावा, वु ल्यांग य, च्यान नान छुन, कुओ च्यीऔ आदि स्छ्वान की शराबों का प्रदर्शन भी 25 अप्रैल को किया गया, जिसने भारतीय लोगों को स्छ्वान के भोजन व शराब से रूबरू होने का मौका दिया। कई लोगों को इस प्रदर्शनी को देखकर आश्चर्य हुआ।
भारतीय स्थित चीनी राजदूत चांग यान ने बताया कि स्छ्वान सप्ताह सिर्फ चीन-भारत आवाजाही वर्ष के सिलसिलेवार गतिविधियों की शुरुआत है। दोनों देश इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजत करेंगे और द्विपक्षीय समझ व सहयोग बढ़ाएंगे।
(मीनू)















