अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी ने 19 अप्रेल को कहा कि अब से परमाणु रिसाव पर व्यवहारिक रूप से नियंत्रण करने के समय तक जापान के फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में हुए परमाणु रिसाव में बड़ा इजाफा नहीं होगा।
अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी के उप महा निदेशक देनिस फलोरे ने 19 तारीख को आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि अब तक फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र का परमाणु रिसाव निचले स्तर पर है और परमाणु रिसाव होने की मात्रा कम हो रही है। अनुमान है कि परमाणु रिसाव की कुल मात्रा में अब से बड़ा बदलाव नहीं आएगा।
तोक्यो बिजली पावर कंपनी ने 17 तारीख को फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र की परमाणु रिसाव दुर्घटना का निपटारा करने की समयसूची की घोषणा की। उन्हें उम्मीद है कि 3 महीने में परमाणु रिसाव की मात्रा धीरे-धीरे कम होगी। इस के प्रति अंतर्राष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि इस दौरान सूचना साझा करने के काम को आगे बढाया जाएगा. अगली जून से पहले इस के बारे में जानकारी इक्कठा करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल भेजा जाएगा।















