जापान सरकार ने 18 अप्रेल को जबरदस्त भूकंप संबंधी पुनरुद्धार बुनियादी कानून का मसौदा सार्वजनिक किया। अगर कांग्रेस इस मसौदे को पारित करती है , तो जापान के पुनःनिर्माण की व्यवस्था अगले महीने के प्रारंभ में स्थापित होने की संभावना है।
इस मसौदे के अनुसार जापान मंत्रिमंडल में पूर्वी जापान के भूकंप पुनरुद्धार का रणनीति मंत्रालय स्थापित होगा, प्रधान मंत्री नाओटो कान इस के मंत्री बनेंगे। इस के अलावा फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के आसपास क्षेत्र के पुनःनिर्माण पर विचार-विमर्श करने वाली संस्था भी स्थापित होगी।
इस मसौदे में जोर देते हुए कहा गया है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के पुनरुद्धार पुनःनिर्माण के दायरे से बाहर निकलकर सरकारी व गैरसरकारी समझ विचार-विमर्श के जरिए मूल कदम उठाया जाएगा। इस मसौदे में यह भी कहा गया है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों की राय का सम्मान करने के साथ स्थानीय सरकार के कामों से सहायता ली जाएगी।















